सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 6 अगस्त। पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंह देव ने अंबिकापुर नगर के कोठी घर में मंगलवार को पत्रकारों से मुलाकात करते हुए व उनसे चर्चा के दौरान कहा कि विधानसभा परिणाम में दो बात सामने आई, वो जो हम काम किए जनता तक ठीक से संदेश नहीं पहुंचा पाए, दूसरी बात यह भी सामने आई है कि हमारे क्षेत्र से सीएम बनते तो विकास होता।
श्री सिंह देव ने कहा कि अब उससे आगे बढऩा है, सीएम बने न बने, तालमेल बनाना पड़ेगा। सरगुजा में नकारात्मक प्रचार ज्यादा हुआ और सकारात्मक चीजें सामने नहीं रख पाए, करोड़ों के काम हुए, उनको हम सामने नहीं रख पाए, स्टेडियम में इतनी बड़ी सुविधा दी, इसका लाभ खेल प्रेमियों युवाओं के साथ-साथ आमजनों को भी मिलेगा,साफ सफाई में देश में पहला स्थान आया, अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गार्बेज कैफे की पहल की, उस हद तक लोगों को संदेश पहुंचा नही पाए,एसएलआरएम मॉडल को छत्तीसगढ़ ने अपनाया,जिसे देश विदेश के लोग देखने के लिए आए इसका गर्व होना चाहिए। स्वास्थ्य मंत्री रहते हुए ननि मे 10 हमर क्लिनिक खुलवाया,हमर लैब निगम ने खुलवाया,मैं माध्यम बना।
त्रुटिपूर्ण परिसीमन के बाद भी जीतेंगे
श्री सिंह देव ने कहा कि परिसीमन त्रुटिपूर्ण की गई है,जो दल सत्ता में रहता है वो करता है ये अधिककर है लेकिन नियम के हिसाब से होना चाहिए। परिसीमन में निगम के ईवी नम्बर का पालन नही हुआ,48 वार्डों से जो आपत्ति दर्ज कराई गई उस पर विचार नहीं किया गया,जो प्रस्ताव दिया गया उसे अंतिम रूप दिया गया।कोर्ट से राहत मिलने की उम्मीद है।
परिसीमन के बाद भी जीतेंगे और अंतर को बहुमत में परिवर्तित करने का प्रयास करेंगे। महापौर का सीधे चुनाव कराने को लेकर उन्होंने कहा कि देश में प्रजातंत्र की व्यवस्था एक जैसी होनी चाहिए,देश मे जब पीएम,सीएम सदस्यों द्वारा चुने जाते है तो मेयर अध्यक्ष का भी इसी चुनाव होना चाहिए।
नई सरकार के कार्यकाल कम से कम एक साल समय देना चाहिए, सरकार को पर्याप्त समय के बाद अगर काम नही दिखता है तो फिर प्रश्न खड़े करना लाजमी है। श्री सिंह देव ने प्रदेश में कानून व्यवस्था,स्वास्थ्य विभाग की लचर व्यवस्था,नक्सल वारदात,बिजली महंगाई को लेकर प्रश्न उठाए और कहा कि कांग्रेस ने इन सब मुद्दे को उठाया है यहां तक की धरना प्रदर्शन के कई कार्यक्रम किए गए हैं।
श्री सिंहदेव ने कहा कि बिजली महंगाई के चलते प्रदेश में 200 औद्योगिक इकाइयों ने अपना काम बन्द कर दिया है। विद्युत बढ़ोत्तरी के बाद कर वसूली के लिए काफी दबाव बनाया जा रहा है,जो अनैतिक है।
प्रशासनिक अमला कई मामले में भेदभाव से काम कर रहा है, कांग्रेस ने समिति गठित कर मामले की तह तक जाने की कोशिश की है।
श्री सिंहदेव ने कहा कि बलौदाबाजार की घटना में असंवेदनशील व अपरिपक्वता से काम किया, उनकी भावनाओं को सरकार समझ नहीं पाई, लोगों की मंशा नहीं समझ पाए 60 दिन के समय में। आपने ही कार्यक्रम की अनुमति दी और व्यवस्था नहीं कर पाए, इतिहास में पहली बार ऐसी घटना हुई कि कलेक्टर और एसपी कार्यालय को आग लगा दिया गया। दुर्भाग्यपूर्ण है कि सरकार जनता की संवेदना नहीं भांप पाई। ट्रैफिक व्यवस्था रायपुर में इतनी खराब है कि लोग नियमित समय पर जहां उन्हें जाना है वहां नहीं पहुंच पा रहे हैं।
स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर पूर्व उपमुख्यमंत्री ने कहा कि सूरजपुर से आए ऑक्सीजन नहीं मिल पाया,बेसिक चीजों में ध्यान नही दिया जा रहा है। जीवन बचता या नहीं, ये अलग बात है लेकिन ढिलाई नहीं होनी चाहिए , आप नशा करके आओ और इलाज न हो, ऐसा पहली बार सुनने में आ रहा है। सिंहदेव ने कहा कि सर्वोपरि जनहित है शासन प्रशासन को दलगत स्थिति से उठकर काम करना चाहिए।
श्री सिंह देव ने प्रदेश में नक्सली वारदात को लेकर कहा कि कांग्रेस सरकार के समय नक्सली पकड़े जा रहे थे सरेंडर भी कर रहे थे,लेकिन भाजपा सरकार में काफी वारदात बढ़ी है जो चिंताजनक है।
वार्ता के दौरान महापौर डॉ. अजय तिर्की,निगम के सभापति अजय अग्रवाल,वरिष्ठ कांग्रेसी नेता बाल कृस्ण पाठक,द्वितेन्द्र मिस्र,राकेश गुप्ता कांग्रेस जिला अध्यक्ष सरगुजा,जेपी श्रीवास्तव सहित अन्य मौजूद थे।