दन्तेवाड़ा

एक ईनामी समेत आधा दर्जन नक्सलियों का समर्पण
06-Aug-2024 10:34 PM
एक ईनामी समेत आधा दर्जन नक्सलियों का समर्पण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दंतेवाड़ा, 6 अगस्त। मंगलवार को उपमहानिरीक्षक कमलोचन कश्यप, उप महानिरीक्षक सीआरपीएफ विकास कठेरिया और पुलिस अधीक्षक गौरव राय के समक्ष 6 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। इनमें से एक नक्सली पर एक  लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

पुलिस अधीक्षक द्वारा नक्सली संगठन के सदस्यों से नक्सली संगठन त्याग कर मुख्य धारा में जुडऩे की अपील की जा रही है। इसके परिणाम स्वरूप नक्सली संगठन के 6 सदस्यों द्वारा घर वापसी की गई।

इनमें कटे कल्याण एरिया कमेटी अंतर्गत चिकपाल आरपीसी क्रांतिकारी आदिवासी महिला संगठन लीडर मासे मडक़ाम ने आत्मसमर्पण किया। यह महिला नक्सली कटे कल्याण थाना अंतर्गत मुनगा गांव की निवासी है। राज्य शासन द्वारा उक्त कैडर के नक्सली की गिरफ्तारी पर 1 लाख रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

इसी क्रम में मलांगीर एरिया कमेटी अंतर्गत नीलावाया आरपीसी मिलिशिया सदस्य सोमारू कश्यप ने आत्मसमर्पण किया।उक्त नक्सली नीलावाया गांव का निवासी है।

नीलावाया आरपीसी दंडकारण आदिवासी किसान मजदूर संगठन के सदस्य नंदा कोर्राम द्वारा आत्मसमर्पण किया गया। इसी क्रम में बुरगुम आरपीसी मिलिशिया सदस्य देवा उर्फ मांझी मडक़ाम ने घर वापसी की। उक्त नक्सली अरनपुर थाना अंतर्गत बुरगुम गांव का निवासी है।

भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत फूलगट्टा आरपीसी मिलिशिया सदस्य दस्सू कड़ती ने आत्मसमर्पण किया। इसी क्रम में भैरमगढ़ एरिया कमेटी अंतर्गत फूलगट्टा आरपीसी चेतन नाट्य मंडली सदस्य जयराम कड़ती ने भी आत्मसमर्पण किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news