बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 6 अगस्त। मंगलवार की सुबह शहर में 1 घण्टे की हुई झमाझम बारिश ने शहर की पोल खोल दी है, एक ओर जहां निचले इलाके में बसे घरों में पानी भर गया, वहीं शहर के बीच स्थित महारानी अस्पताल में चारों ओर पानी का भराव हो जाने से मरीजों को आने जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है, वहीं गीदम रोड पूरी तरह से जलमग्न हो गया है, जिसके कारण लोगों को आने जाने में काफी परेशानियों का सामना भी करना पड़ रहा है।
ज्ञात हो कि कुछ दिनों से बारिश नहीं हो रही थी, लेकिन मंगलवार की सुबह 11 बजे से बरसात शुरू हो गई, पहले रिमझिम बारिश हो रही थी, लेकिन अचानक से झमाझम बारिश से शहर के केवरामुण्डा, आकाश नगर, पनारा पारा, तेतरकुटी, महादेवघाट, गंगानगर, दलपतसागर, वीर सावरकर वार्ड आदि इलाकों में पानी भर गया, लोग सुबह से बाल्टी या अन्य माध्यमो से पानी को बाहर निकालने में जुट गए, कई जगह तो कार भी आधा डूब गया।
स्कूली बच्चों ने बारिश का लिया मजा
एक घंटे की बारिश में जहां आमजन परेशान दिखाई दिए, वहीं स्कूली बच्चे बारिश के पानी का जमकर लुत्फ उठाते हुए पानी खेलते हुए दिखाई दिए, जिसका कई लोगों ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में भी शेयर किया।
घुटने तक भरा पानी
शहर के बीचों बीच स्थित विद्या ज्योति स्कूल में भी बारिश के पानी का कहर देखने को मिला, जहाँ बच्चों को लेने आये परिजनों के घुटने तक बारिश का पानी भरा होने के कारण आने जाने में दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा था।