राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 7 अगस्त। जनसमस्या निवारण पखवाड़ा के तहत वार्ड नं. 29, 30, 31 व 36 के लिए जनता कालोनी सामुदायिक भवन में शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 171 आवेदन मिले। जिसमें से 60 आवेदनों का शिविर में ही निराकरण किया गया तथा 50 से अधिक लोगों ने स्वास्थ्य परीक्षण कराकर नि:शुल्क दवा लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं का लाभ उठाया।
शिविर में निराकरण में सफाई के 2 प्रकरण में मठपारा सुलभ शौचालय की सफाई नहीं की शिकायत का त्वरित निराकरण कर सफाई कराया गया। इसी तरह जनता कालोनी में बाजपेयी किराना के पीछे नाली सफाई की शिकायत पर सफाई कराकर निराकरण किया गया। साथ ही आधार कार्ड पंजीयन के 27, आयुष्मान कार्ड के 21 व श्रमिक पंजीयन 9 प्रकरणों का त्वरित निराकरण किया गया, जिस पर जनता कालोनी निवासी हरिप्रसाद बाजपेयी ने आधार कार्ड बनने, लखोली के तुगन सोनकर ने आधार अपडेट होने तथा संजय नगर के चंदन फिकरे ने आयुष्मान कार्ड बनने व लखोली की मालती सोनकर ने श्रम कार्ड बनने पर सरकार एवं नगर निगम का आभार व्यक्त कर कहा कि वार्ड में ही शिविर आयोजित होने से कम समय में समस्या का निराकरण हुआ।
कलेक्टर संजय अग्रवाल ने आयुक्त अभिषेक गुप्ता के साथ शिविर का जायजा लेेकर सभी स्टॉलों का निरीक्षण किया और उपस्थित वार्डवासियों से रूबरू हो उनके मांगों एवं शिकायतों के संबंध में चर्चा की । कल 8 अगस्त को वार्ड नं. 39, 40, 41 व 48 के लिए गुरूघासीदास भवन नंदई में सुबह 10 से दोपहर 3 बजे तक शिविर आयोजित किए जाएंगे।