धमतरी

संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा पीटीएम
07-Aug-2024 2:40 PM
 संकुल स्तरीय पालक शिक्षक मेगा पीटीएम

 ‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 7 अगस्त। संकुल केंद्र फरसियां, अमाली अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय फरसियां में संकुल स्तरीय शिक्षक, पालक सम्मेलन में मुख्य अतिथि मीना बंजारे  सभापति जिला पंचायत धमतरी, अध्यक्षता  चंद्रिका प्रसाद साहू अध्यक्ष शाला प्रबंधन समिति हायर सेकेंडरी स्कूल फरसियां विशिष्ट अतिथि श्यामंत बिसेन जनपद सदस्य, सरपंच मीना शांडिल्य, शिवदयाल साहू उपसरपंच, केपी साहू अभियंता नोडल अधिकारी, नीरज सोन संकुल प्राचार्य, प्रधान पाठक कौशल प्रसाद साहू, महेंद्र कुमार बोर्झा, बड़ी संख्या में पालक गण महिला, पुरुष उपस्थित थे।

फरसियां, अमाली संकुल अंतर्गत सभी संस्थाओं के पालक एवं शिक्षक गण इस बैठक में उपस्थित हुए। बैठक में विविध 12 मुद्दों पर मेरा कोना, छात्र दिनचर्या, बच्चों ने आज क्या सीखा, बच्चा बोलेगा। बच्चों की अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा! पुस्तक की उपलब्धता, बस्ता रहित शनिवार, स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण जानकारी जाति ,आय, निवास प्रमाण पत्र नेवता भोज ,विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं छात्रवृत्ति का विभागीय योजनाओं की जानकारी पर चर्चा विभिन्न डिजिटल प्लेटफार्म से शिक्षा हेतु पालकों एवं शिक्षकों को अवगत कराना। बिंदुओं पर ममता प्रजापति ,उषा साहू ,किरण श्रीमाली, हर्ष लता साहू, पुष्प लता साहू, शेष कुमार सोम,के पी साहू मनोज गंजीर, चुलेश्वरी पायल, कृष्णा साहू, अंजना लाउत्रे, वाए. एस. साहू गजानंद सोन ने विविध मुद्दों पर सविस्तार प्रकाश डाला।

  मुख्य अतिथि मीना बंजारे ने  सभा को संबोधित करते हुए शासन के विभिन्न योजनाओं के बारे में पालक शिक्षक को विद्यालय प्रबंधन शाला विकास को आगे लाने पर बल दिया। अध्यक्षता कर रहे, चंद्रिका प्रसाद साहू जी ने शाला विकास के प्रति अपना विचार रखें जो अति प्रसंसनीय रहा।  उक्त अवसर पर पालक गण हरख राम साहू, सुदर्शन चनाप, नरोत्तम सोन, दीनदयाल सेन, नेमीचंद साहू, विनय कुमार साहू देविका बंजारे तुलसी साहू दयाराम सार्वा उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन समन्वयक सुरेंद्र कुमार लोन्हारे व आभार प्रदर्शन सिद्धेश्वर साहू समन्वयक अमाली ने किया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news