दुर्ग
भिलाई नगर, 7 अगस्त। नगर पालिक निगम भिलाई के रोका-छेका अभियान की टीमलगातार आवारा पशुओं को पकड़ रही है। आवारा घूम रहे मवेशियों के गले में रेडियम पट्टी भी लगाई जा रही है।
अकसर देखा जा रहा है कि मवेशी मालिकों द्वारा मवेशियों को खुले में छोड़ दिया जा रहा है। जिससे मवेशी सडक़ों के बीच झुण्ड लगाकर खड़े रहते या बैठ जाते हंै। दूर से आ रही गाडिय़ों में दिखाई नहीं पड़ते, इससे दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। पूर्व में नगर निगम भिलाई द्वारा मवेशियों को पकडक़र सिंग में रेडियम पट्टी लगाया जा रहा था। बाद में देखा गया, बारिश से भीगकर जानवरों के सिंग से वह पट्टी गिर जा रही है। इसलिए नगर निगम भिलाई द्वारा मवेशियों को पकड़ कर सीधे उनके गले में रेडियम का पट्टी लगा दिया जा रहा है। ताकि दूर से आ रही गाडिय़ों की लाईट से रेडियम पट्टी चमके, गाड़ी चालक देखकर संभल जाये और दुर्घटना से बच जाए।