गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 7 अगस्त। मेगा पालक शिक्षक बैठक अभियान के तहत राजिम संकुल में पालक शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में पालकों के साथ बेहतर संवाद स्थापित करते हुए बच्चों के बेहतर शिक्षा और शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने पर जोर दिया गया। विभिन्न विषयों में चर्चा की है। बैठक में मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा सोनकर ने कहा कि पालक और शिक्षकों में बेहतर तालमेल बनाने का इससे इससे बेहतर अवसर और नहीं हो सकता लोग पढ़ाई के लिए प्राइवेट स्कूल को बेहतर मानते हैं परंतु मेरा यह मानना है कि शासकीय स्कूल से बेहतर और कहीं अच्छी पढ़ाई नहीं हो सकती अपने बच्चों को स्कूल के साथ-साथ घर में भी पढ़ाई और होमवर्क करने की आदत डाले।
कार्यक्रम में संकुल के प्राचार्य के के यदु सर ने बैठक के उद्देश्य से अवगत कराते हुए बच्चों में शिक्षा के प्रति रुझान बढ़ाने पालकों को 12 बिंदुओं में जानकारी दी। उन्होंने कहा कि मेरा कोना के अंतर्गत घर में ऐसा वातावरण तैयार करें, जहां बच्चों को पढ़ाई में किसी प्रकार की कोई परेशानी ना हो।
प्रत्येक पालक बच्चों की दिनचर्या सुनिश्चित करें, उन्हें समय निर्धारण के लिए प्रेरित करें। बच्चों ने स्कूल में क्या सीखा इसकी जानकारी ले। उनकी अकादमी प्रगति एवं परीक्षा पर चर्चा करें, अच्छे अंक लाने के लिए प्रोत्साहित करें। बच्चों के सामने अपने विचार व्यक्त करें ताकि उनमें भी बेझिझक बोलने का क्षमता विकसित हो। पुस्तक की उपलब्धता सुनिश्चित करें।
वहीं स्कूल स्तर में बस्तारहित शनिवार के माध्यम से सीखने योग्य गतिविधियों, सांस्कृतिक कार्यक्रम, खेलकूद का आयोजन करने। बच्चों के आयु तथा कक्षा अनुरूप स्वास्थ्य परीक्षण एवं पोषण की जानकारी देने, जाति आय निवास प्रमाण पत्र बनवाने जिससे कि बच्चों को भविष्य में किसी प्रकार की तकलीफ ना हो। न्योता भोज के लिए प्रेरित करने जिससे कि शुभ अवसरों में बच्चों को पौष्टिक व रुचिकर भोजन उपलब्ध हो। विभिन्न प्रतियोगिकी परीक्षाओं व छात्रवृत्ति सम्बन्धित विभागीय योजनाओं की जानकारी प्रदान करने के साथ ही विभिन्न डिजिटल प्लेटफॉर्म के माध्यम से पढ़ाई के बारे में बताया गया।
बैठक में उपस्थित शिक्षकों ने शासन की विभिन्न हितग्राही योजनाओं के बारे में जानकारी देते नई शिक्षा नीति 2020 के बारे में बताया। पालक शिक्षक बैठक के बारे में जानकारी दी। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक संतोष शर्मा ने किया। बैठक में मुख्य रूप से शाला विकास प्रबंधन समिति अध्यक्ष देवकी साहू, पार्षद द्वय पुष्पा गोस्वामी, पूर्णिमा चन्द्राकर, लेखा महोबिया, सूरज पटेल, मधु नत्थानी, अनिता यादव के अलावा शिक्षक गण आलोक शर्मा, संकुल प्रभारी धर्मेंद्र ठाकुर, योगेश्वर गोस्वामी, नीरा तिवारी, अनुपमा ठाकुर व अन्य शिक्षक गण उपस्थित थे।
कार्यक्रम के दौरान राजिम एसडीएम, तहसीलदार, जिला शिक्षा अधिकारी एवं विकासखंड श्रोत समन्वयक सुभाष शर्मा निरीक्षण के लिए पहुचे थे। बैठक के दौरान संकुल के प्रतिभावान छात्र-छात्राओं का सम्मान किया गया।