धमतरी

जिले के अमृत सरोवर स्थलों पर 15 को मनाया जाएगा विशेष उत्सव
07-Aug-2024 3:20 PM
जिले के अमृत सरोवर स्थलों पर 15 को मनाया जाएगा विशेष उत्सव

धमतरी, 7 अगस्त। देश के स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का स्मरण कर उनकी स्मृतियों को जीवंत बनाए रखने जिले के अमृत सरोवरों में 15 अगस्त को विशेष उत्सव मनाया जाएगा। जिला पंचायत की सीईओ रोमा श्रीवास्तव ने बताया कि शासन के निर्देशानुसार 77 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर प्रत्येक अमृत सरोवर स्थल पर ध्वजारोहण समारोह का आयोजन कर उपस्थितजनों द्वारा राष्ट्रगान गाकर राष्ट्रध्वज को सलामी देंगे।

ग्राम समुदाय द्वारा तिरंगा जुलूस यात्रा निकालकर गांव, पंचायत की मुख्य सडक़ों को कवर करते हुए अमृत सरोवर स्थल पर ही समाप्त करेंगे। स्थानीय स्कूली बच्चों और समुदाय के सदस्यों द्वारा देशभक्ति गीत, नृत्य और नाटक प्रदर्शित करने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित कर उल्लासपूर्ण वातावरण में खुशियां बिखेरेंगे। पर्यावरण संरक्षण को बढ़ावा देने और इस दिन को स्थायी प्रभाव के साथ मनाने के लिए पौधरोपण अभियान का आगाज करेंगे। पर्यावरण के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। स्वच्छ भारत अभियान को बढ़ावा देने तथा स्वच्छ और हरित सार्वजनिक स्थानों को बनाए रखने के महत्व पर प्रकाश डालने के लिए विशेष रूप से अमृत सरोवर स्थलों के आसपास सफाई अभियान में स्थानीय समुदाय को शामिल करते हुए स्वच्छता के प्रति प्रेरित करेंगे। स्वच्छता को आत्मसात करते हुए प्रत्येक माह में कम से कम 2 बार कचरा कलेक्शन के कार्यों के प्रति लोगों को जागरूक करेंगे। इंटरैक्टिव सत्र का आयोजित कर प्रश्नोत्तरी, वाद-विवाद, स्वतंत्रता दिवस के महत्व और पर्यावरण संरक्षण और सतत विकास के महत्व पर लोगों ध्यान केंद्रित करेंगे।

सभी वर्ग लेंगे भागीदारी

स्वतंत्रता दिवस के दिन अमृत सरोवर स्थल पर ग्राम पंचायत, स्कूल, कॉलेज, एसएचजी, सामुदायिक समूह अपनी सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करेंगे। सीईओ ने यह भी बताया कि कार्यक्रम की सभी तैयारियां समयबद्ध तरीके से और उचित सुरक्षा और स्वास्थ्य दिशानिर्देश सुनिश्चित करने विकासखंड धमतरी, कुरुद, मगरलोड, नगरी के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को पत्र लेख कर निर्देशित किया गया है। अमृत सरोवर स्थलों पर आयोजित गतिविधियों पर एक रिपोर्ट तैयार कर एवं रिपोर्ट में भाग लेने वाले लोगों की संख्या और स्थलों पर की गई गतिविधियों के विवरण के साथ-साथ गतिविधि के वीडियो और उच्च-रिज़ॉल्यूशन वाली तस्वीरें अमृत सरोवर पोर्टल पर अपलोड करने के भी निर्देश दिए गए हैं।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news