दुर्ग

मारपीट करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस
07-Aug-2024 4:07 PM
मारपीट करने वाले 11 आरोपी गिरफ्तार, पुलिस ने निकाला जुलूस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 7 अगस्त।  मोहननगर पुलिस थाना अंतर्गत आर्यनगर क्षेत्र में रविवार की रात विश्व हिंदू परिषद कार्यकर्ता और उसके साथी के साथ मारपीट कर जानलेवा हमला करने वाले 11 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

 पुलिस ने आरोपी विक्की मुनेश्वर, लक्की सरदार एवं अन्य के खिलाफ धारा 109, 115 (2), 190, 191(2), 191(3), 296, 351 (2) के तहत अपराध पंजीकृत किया है। मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडे के नेतृत्व में पुलिस टीम ने सभी आरोपियों का जुलूस निकाला। इस दौरान आरोपियों के परिजन पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई को एक तरफ मानते हुए पुलिस के विरुद्ध नारे लगाए और पुलिस को विरोध भी झेलना पड़ा। जुलूस निकालने के दौरान लोग पुलिस प्रशासन हाय- हाय के नारे लगाते रहे।

 4 अगस्त की रात को आरएसएस कार्यालय के पास खड़े विश्व हिन्दू परिषद् के कार्यकर्ता अंजय ताम्रकार व उसके एक साथी समर्थ ताम्रकार पर आसामाजिक तत्वों ने जानलेवा हमला कर उन्हें घायल कर दिया था। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया ।

मारपीट का कारण सडक़ से वाहन हटाने के विवाद को लेकर होना बताया जा रहा है। विवाद से आक्रोशित आसामाजिक तत्वों ने अंजय ताम्रकार पर हमला कर दिया था। अंजय को आर्यनगर स्थित गायत्री हॉस्पिटल की ओर भागकर अपनी जान बचानी पड़ी थी। अंजय के पीछे-पीछे आसामाजिक तत्व भी गायत्री हॉस्पिटल पहुंच गए थे।

जानकारी के मुताबिक गायत्री हॉस्पिटल में आसमाजिक तत्वों ने उत्पात मचाते हुए तोडफ़ोड़ की,लेकिन पुलिस के मौके पर पहुंचते ही सभी आसामाजिक तत्व फरार  हो गए थे। विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता अंजय ताम्रकार व उसके साथी के साथ मारपीट की घटना की खबर लगने पर रात में ही विश्व हिन्दू परिषद्, आरएसएस व बजरंग दल के कार्यकर्ता मोहन नगर पुलिस थाना पहुंचे थे। कार्यकर्ताओं ने इस दौरान आसामाजिक तत्वों की गिरफ्तारी को लेकर थाने में जमकर नारेबाजी की और पुलिस पर दबाव बनाया। घटना घटते ही पुलिस द्वारा मारपीट करने में शामिल 11 आरोपियों को हिरासत में ले लिया था।

मंगलवार के दोपहर को मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपियों को लेकर मुख्य मार्ग पर जुलूस निकाला। इस दौरान मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय सहित भारी पुलिस बल मौजूद रहा।

सुबह से ही मोहन नगर थाना में काफी तादाद में आरोपियों के परिजन इक_ा थे। उन्होंने कहा कि एक तरफा कार्रवाई की जा रही है, हमारा पक्ष नहीं सुना जा रहा है। परिजनों का कहना था कि जब कांड दोनों पक्षों के बीच हुआ है तो दोनों का पक्ष सुना जाना आवश्यक है। सुखन दास मानिकपुरी ने कहा कि पुलिस हमारा पक्ष सुनने को तैयार ही नहीं है। जब विवाद हुआ है तब दूसरे पक्ष ने पहले मारपीट चालू की थी। इसके बाद हमारे पक्ष के लोगों ने भी अन्य लोगों को बुला लिया था। जो भी हो दोनों पक्ष को सुना जाना आवश्यक है। जब पुलिस के अधिकारियों से बात की जा रही है तो उनका कहना है कि ऊपर से प्रेशर है।

मोहन नगर थाना प्रभारी मोनिका पांडेय ने कहा कि रविवार की रात को गाड़ी हटाने की बात को लेकर विवाद हो गया था, जिसने बलवा का रूप ले लिया था। मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले में त्वरित कार्रवाई की थी। 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने एक तरफा कार्रवाई नहीं की है। साक्ष्य के आधार पर ही कार्रवाई की जा रही है और भी साक्ष्य जुटाने का काम किया जा रहा है। आरोपियों ने अस्पताल में जाकर भी मारपीट एवं तोडफ़ोड़ की है उसका भी सबूत हमारे पास है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news