बस्तर
9 साल बाद छूटा था जेल से, 2 घंटे के अंदर आरोपी गिरफ्तार
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 7 अगस्त। वर्ष 2014 में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई की हत्या कर दी थी। इस मामले में भाभी ने गवाही दे दिया, जिसके बाद आरोपी को 9 साल तक जेल में रहना पड़ा। जेल से रिहा होते ही आरोपी अपने भाभी के घर पहुँचा और भाभी के साथ ही उसके वर्तमान पति पर जानलेवा हमला किया। घटना के रिपोर्ट बोधघाट थाने में दर्ज होते ही पुलिस ने आरोपी को 2 घंटे के अंदर ही गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महेश्वर नाग ने बताया कि थाना बोधघाट में किस्मत अली ने आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि वर्ष 2014 में आरोपी राज नाग ने अपने बड़े भाई राजू नाग की हत्या कर दिया था, जिसमें पूर्व में मृतक की पत्नी की गवाही देने से आरोपी छोटे भाई को 9 वर्ष की सजा हुई थी। सजा पूर्ण होने से वर्ष 2023 में रिहा हुआ।
आरोपी के जेल जाने के बाद मृतक की पत्नी ने अपने पड़ोस में रहने वाले किस्मत अली से शादी कर ली। जेल से छूटने के बाद आरोपी द्वारा प्रार्थी की पत्नी के द्वारा गवाही देने से जेल जाने की बात से गुस्से में आकर 6 अगस्त की रात 9 बजे आरोपी राज नाग प्रार्थी के घर आकर प्रार्थी की पत्नी के द्वारा गवाही देने की बात को लेकर धारदार हथियार चाकू को निकलकर कमलावती के सीने के ऊपर जानलेवा हमला किया, जिससे कमलावती गंभीर रूप से घायल हो गई।
थाना प्रभारी बोधघाट लीलाधर राठौर के द्वारा टीम गठित कर आरोपी राज नाग निवासी बल्लभ भाई पटेल वार्ड जो घटना के बाद से फरार हो गया था,आरोपी को गंगामुंडा तालाब के पास से पकड़ा गया।
आरोपी ने बताया कि भाभी के द्वारा गवाही के चलते उसे जेल हो गया था, इसी बात के चलते आरोपी ने पीडि़ता भाभी तथा साथ रह रहे पति पर धारदार चाकू से जान से मरने के नीयत से वार करने की बात बताई। पुलिस ने चाकू को भी बरामद कर लिया है।