सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 7 अगस्त। राष्ट्रीय राजमार्ग 43 जो कि छत्तीसगढ़ मध्यप्रदेश को जोडऩे वाली मार्ग है, वर्तमान में काफी जर्जर हो चुकी है। लगातार अधिकारियों को अवगत कराया गया, लेकिन फिर भी सडक़ सुधार का कार्य पूर्ण नहीं किया गया। इसी समस्या को लेकर आज यूथ इंटक द्वारा एमजी रोड में स्थित गड्ढों पर रोपा लगाकर विरोध प्रदर्शन किया गया।। तत्पश्चात अफसरों को ज्ञापन दिया गया।
पीजी कॉलेज संभाग का सबसे बड़ा कॉलेज है, हजारों छात्र छात्राओं का आना-जाना वहां होता है, लेकिन बारिश के दिनों में पानी का अधिक भराव हो जाने के कारण आने-जाने में काफी दिक्कत का सामना करना पड़ता है, साथ ही साथ खरसिया नाका से दरिमा तक की सडक़ों को ठीक करने का आग्रह किया है। इन सभी विषयों में अगर जल्द कार्रवाई नहीं की गई तो कांग्रेसियों द्वारा जल्द विरोध प्रदर्शन किया जाएगा।
इस दौरान प्रदेश कांग्रेस सचिव शैलेंद्र प्रताप सिंह ,कॉंग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष हेमंत सिन्हा,आलोक सिंह, निखिल विश्वकर्मा , अमित तिवारी ,वेदी,चुनमुन ,मनीष ,कैप्टेन ,सचिन और यूथ इंटक और एन एस यू आई से आशीष जयसवाल ,आशीष शील , प्रिंस विश्वकर्मा , हर्षवर्धन सिंह , ज्ञान तिवारी , गौतम गुप्ता ,परमेश्वर भगत , अनुराग नामदेव , राहुल पटेल, दीपेश धर, आर्यन चौबे , वंश पण्डित,आर्यन अग्रवाल,रहुल विश्वास ,शुभम सरकार ,अख़िल ,इन्द्रजीत,सुमांशु ,इरफान उपस्थित थे।