सरगुजा

सोमवार से महामाया प्रवेश द्वार से आवागमन सामान्य
07-Aug-2024 10:36 PM
सोमवार से महामाया प्रवेश द्वार से आवागमन सामान्य

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 7 अगस्त। आगामी सोमवार से महामाया प्रवेश द्वार से आवागमन सामान्य हो जाएगा। महामाया प्रवेश द्वार के निर्माण गतिविधियों की जानकारी प्राप्त करने आये पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को यह जानकारी अम्बिकापुर के महापौर डॉ. अजय तिर्की ने दी।

महामाया द्वारा के निर्माण के कारण माँ महामाया मंदिर जाने वाला मुख्य मार्ग लंबे समय से बंद है। इस ओर जाने के लिये एक अप्रोच मार्ग का उपयोग किया जा रहा है, जो यहाँ के आवागमन को सम्हालने की दृष्टि से पर्याप्त नहीं है।

 इसको लेकर लगातार दर्शनार्थियों, स्कूली छात्रों और स्थानीय निवासियों के द्वारा पूर्व उपमुख्यमंत्री टी एस सिंहदेव को सूचनाएं दी जा रही थी। जिस पर आज उन्होंने वहां का दौरा किया। इस दौरान वहां मौजूद नगर निगम अम्बिकापुर के इंजीनियरों ने जानकारी दी कि महामाया प्रवेश द्वार के ऊपर का स्पान 40 फीट लंबा है।

इसका निर्माण कर रहे राजस्थान के दल ने ढलाई के सेंट्रीग को लंबे समय तक बनाये रखने को कहा था, जिसके कारण महामाया मार्ग अवरुद्ध रहा। सेंट्रिग रविवार को खुल जाने के बाद सोमवार से यह मार्ग सामान्य आवागमन के लिए खुल जाएगा। इसके साथ ही महामाया प्रवेश द्वार के ऊपरी हिस्से के विन्यास का कार्य भी प्रारंभ हो जायेगा। महापौर डॉ. अजय तिर्की ने महामाया मार्ग के लंबे समय तक अवरुद्ध रहने को लेकर नागरिकों से माफ़ी भी मांगी है।

उन्होंने कहा कि तकनीकी कारणों से हम मार्ग को लंबे समय बंद रखने को बाध्य थे। इस दौरान टी एस सिंहदेव ने महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के निर्माण के प्रयास के लिए अम्बिकापुर के नागरिकों के साथ नगर निगम के प्रयासों की सराहना की।

 टी एस सिंहदेव के द्वारा महामाया मंदिर प्रवेश द्वार के निरीक्षण के दौरान निगम सभापति अजय अग्रवाल, द्वितेन्द्र मिश्रा,मो इस्लाम, अनूप मेहता,अशफाक अलि,कलीम अंसारी,मो बाबर, मो काजु एवं नगर निगम अम्बिकापुर के इंजीनियर मौजूद थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news