धमतरी

एसपी को राखी बांधकर महिला मोर्चा ने नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी
08-Aug-2024 3:03 PM
एसपी को राखी बांधकर महिला मोर्चा ने नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों के लिए राखी भेजी

 धमतरी, 8 अगस्त। रक्षाबंधन पर्व पर नक्सली क्षेत्र के तैनात सैनिक जवानों को भाजपा महिला मोर्चा ने राखियां भेजीं। बुधवार को महिला कार्यकर्ता एसपी दफ्तर पहुंचे और एसपी आंजनेय वाष्र्णेय को राखी का डिब्बा भेंटकर नक्सल मोर्चा में तैनात जवानों तक पहुंचाने का आग्रह किया।

भाजपा महिला मोर्चा की ओर से पिछले 20 साल से नक्सल क्षेत्र में तैनात जवानों को राखी पर रक्षासूत्र भेजे जाते हैं। 7 अगस्त को भाजपा की वरिष्ठ महिला नेत्री पार्वती वाधवानी, हेमलता शर्मा, जिलाध्यक्ष चंद्रकला पटेल की अगुवाई में बड़ी संख्या में कार्यकर्ता एसपी दफ्तर पहुंचीं। पार्वती वाधवानी ने बताया कि महिला मोर्चा द्वारा यह रक्षा सूत्र भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा द्वारा भेजा जा रहा है, क्योंकि यह जवान सैनिक अपने देश के लिए सर पर कफन बांधकर उन क्षेत्रों में कार्य करते हैं। महिला मोर्चा ने एसपी को रक्षा सूत्र के रूप में राखी को बांधा।

 इस अवसर पर पूर्व महापौर अर्चना चौबे, सरला जैन, खिलेश्वरी किरण, कल्पना रणसिंह, सुमिता पंजवानी, मोनिका देवांगन, बीथिका विश्वास, श्यामा साहू, भारती खंडेलवाल, सुशीला तिवारी, दमयंती गजेन्द्र, सविता असाई, ईश्वरी पटवा, चंद्रिका साहू, प्राची सोनी मौजूद रहीं। 

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news