राजनांदगांव

सुरगी सडक़ निर्माण के मुद्दे पर भूपेश ने भरमाया, लेकिन रमन ने निभाया वायदा- मधुसूदन
08-Aug-2024 3:07 PM
सुरगी सडक़ निर्माण के मुद्दे पर भूपेश ने भरमाया, लेकिन रमन  ने निभाया वायदा- मधुसूदन

 सुरगी-हरदी सडक़ निर्माण से आवागमन का 80 फीसदी सफर सुगम

राजनांदगांव, 8 अगस्त। सुरगी सडक़ निर्माण में हो रही देरी पर कांग्रेस द्वारा आंदोलन किए जाने की धमकी पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते पूर्व सांसद मधुसूदन यादव ने इसे मुद्दाविहीन कांग्रेस पार्टी की गीदड़ भभकी करार दिया है। उन्होंने कहा कि सुरगी सडक़ निर्माण के मुद्दे पर कांग्रेस पार्टी एवं भूपेश बघेल ने हमेशा जनता को केवल भरमाने का काम किया है। जबकि भाजपा पार्टी और डॉ. रमन ने इस सडक़ के पुनर्निर्माण का वायदा निभाया है।

पूर्व सांसद श्री यादव ने जनता को स्मरण कराते कहा कि गत विधानसभा चुनाव के पहले राजनांदगांव विधायक डॉ. रमन सिंह ने ही क्षेत्र की जनता से यह वादा किया था कि प्रदेश में भाजपा की सरकार बनते ही सुरगी सडक़ की दशा सुधारी जाएगी और उन्होंने सरकार बनते ही अपना वादा निभाते सुरगी-हरदी सडक़ पुनर्निर्माण हेतु फंड दिलवाया और अधिकारियों को तुरंत निर्माण कार्य प्रारंभ करने हेतु निर्देशित कर निर्माण कार्य प्रारंभ करवाया है। वर्तमान में इस सडक़ के निर्माण कार्य को पूर्ण करने की समय-सीमा मार्च 2025 निर्धारित है और थोड़ा ही  निर्माण कार्य शेष बचा है। जिससे इस मार्ग पर आवागमन करने वाली जनता का लगभग 80 प्रतिशत सफर सुगम हो चुका है। शेष निर्माण कार्य को भी समयावधि के पहले ही की पूर्ण कराने का प्रयास शासन प्रशासन द्वारा किया जा रहा है। जिसमें स्थानीय जनता का सहयोग अपेक्षित है।

पूर्व सांसद श्री यादव ने  क्षेत्रीय निवासियों से अपील करते  कहा है कि सुरगी सडक़ निर्माण में विलंब के नाम पर कांग्रेस पार्टी द्वारा की जा रही स्वार्थ की राजनीति को पहचाने और बहकावे में आने से बचें, क्योंकि अब प्रदेश में सत्ता परिवर्तन के साथ ही विगत पॉच सालों से अवरूद्ध विकास एवं निर्माण कार्यो को डबल इंजन की भाजपा सरकार में पुन: गति प्रदान करने का कार्य किया जा रहा है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news