राजनांदगांव
नांदगांव लौटने पर एसपी ने किया सम्मानित
राजनांदगांव, 8 अगस्त। राजनांदगांव जिले के आरक्षक शीतलेश पटेल द्वारा कजाकिस्तान में आयोजित 11वीं विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल खिताब जीतकर छत्तीसगढ़ पुलिस को गौरवान्वित किया। 11वीं विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता 15 से 19 जुलाई तक कजाकिस्तान में आयोजित हुआ था। आरक्षक शीतलेश पटेल को गोल्ड मेडल जीतने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा सम्मान किया गया।
मिली जानकारी के अनुसार 11वीं विश्व स्तरीय स्ट्रेंथ लिफ्टिंग प्रतियोगिता 15 से 19 जुलाई तक कजाकिस्तान में आयोजित हुआ था। जिसमें भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले आरक्षक शीतलेश कुमार पटेल रक्षित केंद्र राजनांदगांव द्वारा इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर गोल्ड मेडल हासिल किया है। शीतलेश के वापस अपने यूनिट राजनांदगांव आने पर राजनांदगांव पुलिस एवं छत्तीसगढ़ पुलिस का मान बढ़ाने पर पुलिस अधीक्षक राजनांदगांव मोहित गर्ग द्वारा शीतेश पटेल को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सम्मानित किया।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक कार्यालयीन स्टाफ उपस्थित रहे।