राजनांदगांव

तलवार दिखाकर मारपीट, 4 आरोपी बंदी
08-Aug-2024 3:21 PM
तलवार दिखाकर मारपीट,  4 आरोपी बंदी

राजनांदगांव, 8 अगस्त। आपसी रंजिश को लेकर बाहर से लोग बुलाकर व तलवार दिखाकर हाथ-मुक्का से मारपीट करने के मामले में पुलिस ने शिकायत के बाद 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया। आरोपी के कब्जे से एक तलावार भी जब्त किया गया। पुलिस ने 4 आरोपियों को जेल भेजने की कार्रवाई की।

मिली जानकारी के अनुसार डोंगरगांव थाना में प्रार्थी ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 5 लोगों ने आपसी रंजिश को लेकर बाहर से लोग बुलाकर तलवार दिखाकर हाथ मुक्का से मारपीट किए है। जिससे चोंटें आई है। रिपोर्ट पर डोंगरगांव थाना में अप.क्र. 199/2024, धारा 296, 118(1), 190, 191(2), 191(3) बीएनएस 25, 27 आम्र्स एक्ट का अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया। त्वरित कार्रवाई करते आरोपियोंं का पता तलाश कर पकड़ा गया।  आरोपी के कब्जे से 01 नग तलवार जब्त किया। आरोपियों में छन्नुलाल खरे 25 वर्ष, टीकम खरे 20 वर्ष दोनों निवासी ग्राम कोनारी डोंगरगांव व करण भारती 20 साल, सुखचंद भारती 18 वर्ष 2 माह दोनों ग्राम बांकल निवासी द्वारा   दिनांक घटना समय को धारा सदर का घटना कारित करना स्वीकार करने से गिरफ्तार कर ज्युडिश्यिल रिमांड पर भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news