दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 8 अगस्त। सन प्राईवेट आईटीआई चंदखुरी (भारती ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस) में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण से जोडऩे के लिए परिसर में एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत वृक्षारोपण किया गया। इस दौरान फलदार और छायादार पौधे लगाए। संस्था के प्राचार्य विजय कुमार यदु भी वृक्षारोपण कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होंने भी वृक्षारोपण किया। इस दौरान उन्होंने कहा दिन-ब-दिन तापमान बढ़ता जा रहा है इसका एकमात्र उपाय है वन क्षेत्र में वृद्धि करना। वृक्षों की संख्या जितनी ज्यादा बढ़ेगी लोगों को उतनी ही गर्मी से राहत मिलेगी। कार्यक्रम में सभी विद्यार्थियों को अपनी मां के नाम पेड़ लगाने के लिए प्रोत्साहित किया गया। साथ ही लगाए गए पौधे की सुरक्षा के लिए सजग रहने की हिदायत दी गई। हर एक विद्यार्थी अगर एक पौधा लगाएगा तो आने वाले समय में हमारी प्रकृति खुशहाल होगी। पेड़-पौधे से हमें शुद्ध ऑक्सीजन मिलता रहेगा। इस दौरान सभी ट्रेड के प्रशिक्षण अधिकारी सुरेंद्र देवांगन, मनीषा ठाकुर, आशीष सिहानी, शिवानी ताम्रकार, भोज साहू, जनक लाल, बालकिशोर ध्रुवे तथा विद्यार्थी उपस्थित रहे।