दुर्ग
इंडियन मेडिकल एसो. ने किया पौधरोपण
08-Aug-2024 4:23 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
दुर्ग, 8 अगस्त। आईएमए दुर्ग द्वारा नाना नानी पार्क सिविल लाइन में वृक्षारोपण किया गया। इस अवसर पर 12 सुगंधित पौधों को पार्क में रोपण किया गया। जिसमें चमेली, जूही, चंपा, गंधराव, मुधमालती, राम रानी मालती, आदि शामिल है। इस अवसर पर आईएमए दुर्ग के अध्यक्ष डॉ. राजू भैसारे, सचिव डॉ. संतोष नसीने, डॉ. राजपाल, डॉ. अजय गोवर्धन, डॉ. रवि शुक्ला, डॉ. जी.एस. भाटिया, डॉ. राजीव पाल, डॉ. रजनीश मल्होत्रा, उपेरा यादव आदि उपिस्थत थे। यह जानकारी आईएमए के सचिव डॉ. संतोष नसीने ने दी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे