धमतरी

स्कूल दुर्घटना के बाद एनएसयूआई के प्रयास से मिला कमार परिवार को मुआवजा
08-Aug-2024 8:13 PM
स्कूल दुर्घटना के बाद एनएसयूआई के प्रयास से मिला कमार परिवार को मुआवजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नगरी, 8 अगस्त। धमतरी जिले के नगरी नगर पंचायत के चुरियारा पारा में स्कूल की बाउंड्रीवॉल ढहने से दुर्घटना में जान गंवाने वाली कमार छात्रा दुर्गा कमार के परिजनों को एनएसयूआई के प्रयासों से 1 लाख मुआवजा राशि के रूप में मिली।

एनएसयूआई जिलाध्यक्ष राजा देवांगन ने बताया कि पिछले दिनों दुर्घटना की शिकार हुई मासूम छात्रा दुर्गा कमार के परिजनों को एनएसयूआई के लगातार प्रयासों से प्रशासन द्वारा मुआवजा राशि प्रदान किया गया। हमने छात्रा के परिजनों से मुलाकात की थी तथा मुआवजा के लिए जिला शिक्षा अधिकारी को ज्ञापन सौंपकर इस मामले पर ध्यानाकर्षित करने मांग की तथा मुआवजा की मांग को लेकर सतत प्रयासरत रहे, जिसके फलस्वरूप कमार परिवार को न्याय मिला।श्री देवांगन ने आगे कहा कि जिले के 52 से ज्यादा स्कूल ऐसे हैं, जहां की हालत बहुत ज्यादा खराब है और दुर्घटना होने की आशंका है, जिसके लिए एनएसयूआई ने ज्ञापन सौंपकर जर्जर स्कूलों को ठीक करने की मांग की थी, पर शासन प्रशासन आंख मूंदे बैठी है, जिसके खिलाफ एनएसयूआई आगे लड़ाई लड़ेगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news