सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अम्बिकापुर, 8 अगस्त। सरगुजा पुलिस ने ड्रग तस्कर महिला के कब्जे से अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन जब्त किया। जब्त टेबलेट और इंजेक्शन की कीमत 5 लाख रुपए बताई जा रही है। आरोपिया ने उक्त नशीला पदार्थ औरंगाबाद बिहार से लाकर श्रीनगर सूरजपुर ले जाकर स्थानीय स्तर पर बेचने तस्करी करना स्वीकार किया है।
पुलिस के अनुसार आज थाना गांधीनगर पुलिस टीम को पेट्रोलिंग दौरान मनेन्द्रगढ़ रोड अजिरमा बुधवारी बाजार के पास रोड किनारे एक महिला जो पीठ पर काले रंग का पि_ू बैग एवं पैर के पास एक बड़ा झोला में कोई सामान रखी थी, पुलिस पेट्रोलिंग वाहन को देखकर तेजी से अपने झोला को लेकर वहीं मौजूद झाड़ी में छुपाने का प्रयास करने लगी।
उक्त महिला की गतिविधि संदिग्ध होने से महिला पुलिस स्टाफ की मदद से उक्त महिला का नाम पता पूछने पर महिला द्वारा अपना नाम गायत्री सिंह उर्फ सपना सूरजपुर हाल मुकाम पूरन कॉलोनी सुभाषनगर गांधीनगर होना बतायी। पुलिस टीम द्वारा महिला से झोला तथा बैग में रखे समान के विषय में पूछताछ करने पर संतोषप्रद जवाब नहीं देने पर महिला के कब्जे में रखे पि_ू बैग एवं झोला तलाशी लेने पर अलग-अलग बक्से में 438 पत्ता नशीली टेबलेट एक पत्ते में 24 टेबलेट कुल 10512 नग अवैध प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं महिला के पि_ू बैग की तलाशी लेने पर अलग अलग डब्बों से कुल 400 नग नशीला इंजेक्शन जब्त किया गया है।
आरोपिया से उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं प्रतिबंधित नशीली इंजेक्शन के सम्बन्ध मे वैध दस्तावेज की मांग की गई। आरोपिया द्वारा किसी प्रकार का वैध दस्तावेज नहीं होना बताया।
आरोपिया से घटना के सम्बन्ध में पूछताछ किये जाने पर जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपिया द्वारा उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट एवं इंजेक्शन औरंगाबाद बिहार से लाकर श्रीनगर सूरजपुर ले जाकर स्थानीय स्तर पर बिक्री करना बताया गया। आरोपिया के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से थाना गांधीनगर में धारा 22 (सी) एन.डी.पी.एस. एक्ट के तहत गिरफ़्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।