बस्तर
जगदलपुर, 8 अगस्त। चार दिनों से लापता युवक का शव तिरथा जलप्रपात से बरामद किया गया। मृतक के हाथ में पहने कड़े से उसकी पहचान की गई। कोतवाली पुलिस ने बताया कि पत्रकार योगेश पानीग्राही का छोटा भाई निर्मलेश पानीग्राही विगत तीन दिनों से लापता थी, परिजनों के द्वारा खोजबीन भी की जा रही थी। वार की सुबह परिजनों के द्वारा गुमशुदगी की शिकायत सिटी कोतवाली, जगदलपुर में दर्ज करवाई गई थी, पुलिस व परिजनों के प्रयास के बाद निर्मलेश की मोटर साइकिल भानपुरी थाना क्षेत्र के काकड़ी घाट के पास स्थित मंदिर से बरामद किया गया। पुलिस के साथ ही परिजनों के द्वारा निर्मलेश की खोजबीन जारी रखा गया था।
बुधवार को एडिशनल एसपी महेश्वर नाग, एसडीओपी भानपुरी द्वारा चित्रकोट तिरथा जलप्रपात में एक शव मानपुरी नदी में डूबने की संदेह पर तिरथा जलप्रपात पर देखा गया। नगर सेना के प्रभारी संतोष मार्बल के बाढ़ बचाव टीम की मदद से शव को निकालने के लिए एक टीम भेजा गया।
टीम द्वारा घटना स्थल पर पहुंचकर सकरी सीढ़ी, झाड़ी और पथरीली रास्तों के बीच में मोटर बोट को उतार कर निर्मलेश पाणिग्रही (43 वर्ष)डोगरीघाट पारा के शव को काफी दिक्कतों का सामना करते हुए निकाल कर पुलिस को सुपुर्द किया गया।