दुर्ग
छात्राओं को मिली साइकिल
09-Aug-2024 3:06 PM
उतई, 9 अगस्त। शहीद तरुण देशमुख शासकीय विद्यालय खोपली में कक्षा नवमी में अध्यनरत बालिकाओं के लिए ‘नि:शुल्क सरस्वती साइकिल वितरण कार्यक्रम’ में सरपंच मंजू वर्मा सम्मिलित हुईं और बच्चों को साइकिल वितरित कर उन्हें उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं दी।
साइकिल पाकर उत्साहित छात्राओं ने सामूहिक रूप से साइकिल की घंटी बजाकर सरपंच मंजू का आभार जताया। इस अवसर पर भाजपा उतई मंडल अध्यक्ष फत्तेलाल वर्मा,सरपंच श्रीमती मंजू वर्मा,घुघसीडीह सरपंच गोवर्धन बारले,अरुण कुमार खुटेल अध्यक्ष पूर्व माध्यमिक शाला खोपली,डोमन लाल चतुर्वेदी,श्रीमती वीणा दुबे प्राचार्य शहीद तरुण देशमुख शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खोपली,समस्त शिक्षक गण छात्र, छात्राओं उपस्थित थे।