धमतरी

डॉक्टर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, डिप्टी कलेक्टर ने लिया बयान
09-Aug-2024 3:12 PM
डॉक्टर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप, डिप्टी कलेक्टर ने लिया बयान

धमतरी, 9 अगस्त। शहर के एक स्कूल में सरकारी डॉक्टर पर छात्रा से छेड़छाड़ का आरोप है। आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप आनंद को कोतवाली पुलिस ने एफआईआर किया है। मामले में स्कूल की तरफ से डॉक्टर के खिलाफ सीएमएचओ को लिखित शिकायत कर दी गई थी। इसके बाद धमतरी डिप्टी कलेक्टर और डीएसपी ने भी जांच शुरू की।

पुलिस के मुताबिक 7 अगस्त को स्कूल में नियमित होने वाला स्वास्थ्य जांच शिविर लगाया गया था। जिसमें स्वास्थ्य विभाग की चिरायु टीम जांच करने आई थी। इस टीम में डॉ. कुलदीप आनंद छात्र और छात्राओं के स्वास्थ्य की जांच कर रहे थे।

इस दौरान स्कूल के टीचर्स ने देखा कि डॉक्टर के छात्राओं की जांच का करने का तरीका ठीक नहीं है और आपत्तिजनक है। इस पर शिक्षकों ने आपत्ति भी जताई, लेकिन डॉक्टर ने शिक्षकों को ही हडक़ा दिया।

 इसके बाद वहां मौजूद शिक्षकों ने जांच शिविर ही बंद करवा दिया और प्राचार्य को पूरे मामले से अवगत कराया। फिर पूरे मामले की लिखित शिकायत स्वास्थ्य विभाग से की गई।

अभद्र व्यवहार की मिली थी शिकायत

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी उत्तम कौशिक ने बताया कि छात्राओं के साथ अभद्र व्यवहार की शिकायत मिली थी। जांच की कार्रवाई पूर्ण होने और आगामी आदेश तक चिरायु टीम के काम से अलग किया गया है।

डॉक्टर के खिलाफ एफआईआर

डिप्टी कलेक्टर प्रीति दुर्गम, डीईओ तेजराम जगदल्ले, बीईओ अमित तिवारी, डीएसपी नेहा पवार ने स्कूल पहुंचकर छात्राओं का बयान लिया। इसके बाद सिटी कोतवाली में एफआईआर दर्ज हुई। कोतवाली टीआई राजेश मरई ने बताया कि छात्रों से छेडख़ानी मामले में डॉ. कुलदीप आनंद पर धारा 75-1, 25, 8 पॉक्सो एक्ट के तहत एफआईआर हुई है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news