धमतरी

सिविल सर्जन की पत्नी से ऑनलाइन ठगी
09-Aug-2024 3:30 PM
सिविल सर्जन की पत्नी से ऑनलाइन ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

 धमतरी, 9 अगस्त। जिला अस्पताल धमतरी में पदस्थ सिविल सर्जन डॉ. अरुण टोंडर की पत्नी योगिता टोंडर  लगभग 1 लाख रुपए की ठगी का शिकार हो गई।

पीडि़ता ने पुलिस को बताया कि भारतीय स्टेट बैंक गुंडरदेही रोड हाउसिंग बोर्ड के पास में खाता है। 13 मई को शाम 6 बजे मोबाइल नंबर पर अज्ञात व्यक्ति ने 3 बार फोन किया। 3 बार में गूगल पे के माध्यम से 97 हजार 60 रुपए व आरबीएल बैंक का फर्जी कार्ड बनाकर मध्य 55 हजार का आनलाईन खरीददारी कर लोन ले कर छल किया है। अज्ञात के खिलाफ 420 के तहत एफआईआर किया।

पुलिस ने बताया कि योगिता टोंडर पति डॉ. अरुण टोंडर मकान नंबर-209 ब्लाक 5,   हिमालयन हाइट्स डूमरतराई रायपुर निवासी है। भारतीय स्टेट बैंक शाखा धमतरी में खाता है। 3 बार में 55 हजार, 25 हजार 31 रुपए व 17 हजार 29 रुपए मिलाकर 97 हजार 60 रूपए फ्री क्रेडिट देने के बहाने गुगल-पे मोबाइल नंबर से धोखे से ट्रांसफर करा लिया। साथ ही आरबीएल बैंक के कार्ड से 55 हजार का लोन क्रेडिट कार्ड से बना लिया गया और पूरा रकम को फर्जी क्रेडिट कार्ड से अज्ञात व्यक्ति द्वारा क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करके लोन ले लिया है।  6 जुलाई को रिकवरी करने 2 व्यक्ति घर आए। तब पता चला कि क्रेडिट कार्ड से फर्जी तरीके से रकम निकालकर नाम का गलत उपयोग किया है, जिसकी सूचना साइबर सेल रायपुर को दिया गया। 9 जुलाई को रिपोर्ट की।

इस तरह बरते सावधानी 

- नंबर दूसरे के नाम पर है या अनजान हो तो कॉल न उठाएं।

- इस नंबर से 2-3 बार कॉल आए तो एक बार बात कर लें।

- अगर रिश्तेदार व परिचित के नाम से कॉल है तो बात करें।

- जो परिचित मदद मांग रहा है, उसके नंबर पर सीधे कॉल करें।

- अनजान नंबर से कोई लिंक आए तो उस पर क्लिक ना करें।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news