राजनांदगांव

स्व-सहायता समूह की महिला से सवा 4 लाख की धोखाधड़ी
09-Aug-2024 3:56 PM
स्व-सहायता समूह की महिला से सवा 4 लाख की धोखाधड़ी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 9 अगस्त। मोहला-मानपुर जिले में संचालित एक स्व-सहायता समूह की महिला के साथ  केवाईसी अपडेट कराने के नाम पर एक अज्ञात मोबाइल धारक ने सवा 4 लाख रुपए की ठगी की।  महिला ने अप्रैल से लगातार जुलाई तक किस्तों में रकम जमा किया। इसके बाद महिला को अपने साथ ठगी का अहसास हुआ। महिला ने अब पुलिस से मामले की शिकायत की है। मामला मोहला-मानपुर जिले के बहोरनभेड़ी गांव का है।

मिली जानकारी के मुताबिक बहोरनभेड़ी गांव की रहने वाली वासनिक चौधरी  माहुद मचांदूर स्थित ग्रामीण बैंक की खाताधारक हंै। 18 अप्रैल 2024 को वह बैंक से पैसा निकालकर घर लौटी तो शाम करीब 5 बजे अभिषेक शर्मा नामक एक अज्ञात व्यक्ति ने खाता सीज होने का डर दिखाकर महिला से केवाईसी अपडेट करने की बात कही। इसके बाद अज्ञात कॉलर ने केवाईसी अपडेट के लिए शुल्क लगने की जानकारी देते हुए क्यूआर बार कोड भेजा। जिसमें महिला ने एक हजार रुपए जमा किए। इसके बावजूद कई बार खाता बंद होने का हवाला देकर किस्तों में अलग-अलग तिथियों में रकम दिया। इस तरह 18 अप्रैल से 13 जुलाई 2024 तक महिला ने 4 लाख 26 हजार 604 रुपए ट्रांजेक्शन किया। महिला को बाद में ठगी का शिकार होने का अहसास हुआ।   अंबागढ़ चौकी पुलिस मामले की जांच कर रही है।  एसडीओपी अर्जुन कुर्रे ने ‘छत्तीसगढ़’ को बताया कि शिकायत की जांच कर अज्ञात कॉलर के खिलाफ जालसाजी के तहत मामला दर्ज किया गया है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news