दुर्ग

फाईट द बाइट मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम
09-Aug-2024 4:19 PM
फाईट द बाइट मच्छर उन्मूलन कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 9 अगस्त। आयुक्त देवेश कुमार ध्रुव के निर्देशानुसार नगर निगम भिलाई के स्वास्थ्य विभाग की टीम एवं जिला मलेरिया विभाग की संयुक्त टीम द्वारा घर-घर पहुंचकर मच्छर उन्मूलन हेतु कार्य कर रही है। इसके अंतर्गत स्पेयर पम्प से मच्छर लार्वा नियंत्रण हेतु पानी मिश्रीत टेमीफास एवं व्यस्क मच्छरो के नियंत्रण हेतु मेलाथियान का छिडक़ाव, जल निकासी, कुलर, गमलों इत्यादि जगहों पर जहां पानी जमा हो, ऐसे जगहों को साफ भी किया जा रहा है।

वर्तमान में नगर निगम भिलाई द्वारा 5051 घरों में जाकर कूलरों की जांच की गई। जिसमें 5543 कुलर घर-घर पहुंचकर निरीक्षण किया गया कि उसमें पुराने जमा पानी तो नहीं है। 974 कूलर खाली कराया गया, 71 कूलर में लार्वा पाया गया। जिसे नगर निगम की टीम द्वारा नष्ट किया गया। घरों में 4475 सीमेंट की टंकियों का निरीक्षण किया गया, जिसमें से 302 खाली कराया गया, 12 में लार्वा मिले।

 ड्रम प्लास्टिक कंटेनर 7279 ड्रमों का निरीक्षण किया गया, उसमें 423 के पानी खाली कराये गये एवं 31 में लार्वा मिले। इसी प्रकार अन्य स्त्रोत फ्रीज-ट्रे, टायर गमला आदि का भी निरीक्षण किया गया। घरों के कुछ जगहों पर लार्वा मिला, जिसका वैज्ञानिक ढंग से निष्पादन किया गया।

         नगर निगम भिलाई द्वारा प्रत्येक रविवार को सुबह 10 से 11 बजे तक विशेष अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें सभी लोग बड़ी संख्या में जुड़ रहे है, फिर भी कुछ लोग ऐसे है जो बार-बार अपील करने के बाद भी सजक नहीं हो रहे है। अपने घर में रखे पानी, कुलर, ड्रम, फ्रीज, गमले, टायर आदि की साफ-सफाई नहीं कर रहे है। मच्छर कहीं भी किसी भी रूप में पनपकर काट सकता है। सुरक्षा ही सब से बड़ा बचाव है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news