रायपुर
रविवार को मनेगी तुलसीदास जयंती
09-Aug-2024 7:57 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 9 अगस्त। सरयूपारीण ब्रम्हण समाज के कुलपुरुष बाबा तुलसीदास की जयंती 11अगस्त दिन रविवार समय दोपहर 3,30 बजे स्थान सरयूपारीण सभा भवन संजय नगर रिंग रोड रायपुर में मनाई जायगी। इसअवसर पर बाबा तुलसीदास जी की प्रतिमा कपूजन आरती कर, धर्म चर्चा ग्रन्थ चर्चा व चरित्र चर्चा का आयोजन किया गया है। मुख्य वक्ता अतिथि डॉ सुशील त्रिवेदी होंगे। साथ होंगे विशेष वक्ता के रूप में हमारे सरयूपारीण समाज के विद्वान आचार्य यदुवँशमणी त्रिपाठी व दादुभाई त्रिपाठी।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे