रायपुर

ये ट्रेनें 20 तक नागपुर भोपाल की ओर से नहीं जाएंगी
09-Aug-2024 7:58 PM
ये  ट्रेनें 20 तक नागपुर भोपाल की ओर से नहीं जाएंगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अगस्त। नांदगांव-कलामना खंड में तीसरी लाइन के कार्य के चलते कुछ यात्री ट्रेनें नागपुर भोपाल के बजाए बदले  रूट से चलेंगी। यह बदलाव 20 अगस्त रहेगी।

इन ट्रेनों के रूट डायवर्ट किया

 12807 (विशाखापट्टनम-हजरत निजामुद्दीन समता एक्सप्रेस) 10, 11, 13, 14, 15, 18 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया विजयवाड़ा-बल्हारशाह-नागपुर होते हुए जाएगी.

 12808 (हजरत निजामुद्दीन-विशाखापट्टनम समता एक्सप्रेस) 8, 12, 13, 15, 16, 17, 20 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया नागपुर-बल्हारशाह-विजयवाड़ा होते हुए जाएगी.

20843 (बिलासपुर-भगत की कोठी एक्सप्रेस) 12, 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी.

 20844 (भगत की कोठी-बिलासपुर एक्सप्रेस) 8, 10, 15, 17 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी.

.20845 (बिलासपुर- बीकानेर एक्सप्रेस) 8 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया न्यू कटनी जंक्शन -इटारसी होते हुए जाएगी. 20846 (बीकानेर-बिलासपुर एक्सप्रेस) 11 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन होते हुए जाएगी.

 20917 (इंदौर-पुरी एक्सप्रेस) 13 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया इटारसी-न्यू कटनी जंक्शन-बिलासपुर होते हुए जाएगी. 20918 (पुरी-इंदौर एक्सप्रेस) 15 अगस्त को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय परिवर्तित मार्ग वाया बिलासपुर-न्यू कटनी जंक्शन-इटारसी होते हुए जाएगी।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news