रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अगस्त। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नाम से फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाने वाले अंतर्राज्यीय आरोपी साहूकार खान को अलवर राजस्थान से गिरफ्तार किया गया है। वह मुख्यमंत्री के नाम एवं फोटो का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाकर फेसबुक एकाउंट आपरेट कर रहा था।उससे घटना में प्रयुक्त 01 मोबाईल फोन जब्त किया गया है। उसके विरूद्ध थाना सिविल लाईन में भादवि. एवं आई.टी. एक्ट की धाराओं के तहत अपराध दर्ज किया गया है।
इसकी रिपोर्ट मनोज कुमार साहू ने दर्ज कराया था। इस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम ने फर्जी आई.डी. का तकनीकी विश्लेषण करते हुए अज्ञात आरोपी की पहचान कर उसे राजस्थान के अलवर में लोकेट किया। एक विशेष टीम का गठन कर टीम अलवर भेजकर आरोपी साहूकार खान साहूकार खान पिता घंटोली 40 साल निवासी कोटाखुर्द, थाना रामगढ़ को पकड़ा गया। कड़ाई से पूछताछ में उसने अपराध स्वीकार किया।
पुलिस टीम ने अलवर के जिस क्षेत्र में रेड किया था । उस क्षेत्र के निवासी किसी भी विशिष्ठ/महत्वपूर्ण व्यक्तियों के फोटो एवं नाम का दुरूपयोग कर फेसबुक में फर्जी आई.डी. बनाकर इस प्रकार की घटनाओं को अंजाम देते है। जिस संबंध में राजस्थान में भी कई अपराध पंजीबद्ध है।