गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 अगस्त। शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला नवापारा में संकुल के दस स्कूलों की पालक शिक्षक मेगा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में शाला प्रबंधन समिति के सदस्य, ड्राप आउट बच्चों के पालकगण, स्कूल के स्टॉफ मौजूद थे। कार्यक्रम में शिक्षा विभाग से संबंधित जानकारी दी गई तथा शाला प्रबंधन समिति के सदस्यों के कर्तव्य भाव, पालको को श्रेष्ठ पालकत्व की ओर अग्रेषित करने के लिए पालक उन्मुखीकरण सहित राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 की जानकारी क्रियान्वयन हेतु काउंसलर डॉक्टर शिक्षाविदों को भी आमंत्रित किया गया था।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पालिकाध्यक्ष धनराज मध्यानी, अध्यक्षता स्कूल की प्राचार्या सरिता नासरे, विशेष अतिथि अतिथि के रुप में समाजसेवी डॉ. उमा गुप्ता, नपा उपाध्यक्ष चतुर सिंग जगत, अतिरिक्त तहसीलदार अभनपुर एनएल साहू, डॉ. तेजेंद्र साहू आदि उपस्थित थे। इस अवसर पर धनराज मध्यानी ने कहा कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के शत प्रतिशत सफलता के लिए सब मिलकर प्रयत्न करेंगे। परिवर्तन लाने सफलता की ऊंचाई प्राप्त करने के लिए हौसला सदैव बनाए रखें। पालकों से आग्रह किया कि गुरुजनों के स्नेह पूर्वक मार डाट को अपमान ना समझे। हम सब पहले शिक्षकों की डांट मार खाकर ही आगे बढ़े हैं। शिक्षक कानून के डर से विद्यार्थियों को आज डांट मार नहीं सकते स्नेह से पढ़ाते है।
प्राचार्या सरिता नासरे ने शिक्षा विभाग से संबंधित व संचालित योजनाओं की जानकारी देते हुए बताया -राष्ट्रीय शिक्षा नीति के क्रियान्वयन में स्कूलों के साथ पालकों की भी सक्रिय भूमिका निभानी है। समाज सेवी डॉ. उमा गुप्ता ने कहा कि शिक्षा के साथ संस्कार व शिक्षा मे नैतिकता जोड़ कर शिक्षक सुधार कर सकते है।
कार्यक्रम को एनएल साहू, चतुर सिंग जगत ने भी संबोधित किया। वहीं शिक्षक बुद्धेश्वर वर्मा, अनीता साहू, कुंभज सिंह कश्यप, डॉ लोमश साहू, सुनील साहू ने शिक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारी दी। बैठक में प्रधानपाठक गण गौकरण गिलहरे, संतोष लौतरिया, गोपाल यादव, पारथ ध्रुव, भारती साहू, गीता साहू, रेखा ठाकुर, मनीष जैन, रवि शंकर साहू, मनीष साहू, शिक्षकगण ओम प्रकाश साहू, ईश्वर साहू, दाउलाल निर्मलकर, डीके देवांगन, मंजू देवांगन आदि का विशेष योगदान रहा है।
कार्यक्रम का संचालन प्रधान पाठक गोपाल यादव एवं आभार प्रदर्शन व्याख्याता डीके देवांगन ने की। इस अवसर पर डॉ. लोमश साहू, डॉ. प्रज्ञा विजय कुमार साहू, हेमंत साहनी, अजय साहू, पद्मनी सोनी, पालकगण सूरज टेलर, कृति बया, पूर्णिमा यादव सहित बड़ी संख्या में पालकगण व स्कूली बच्चे उपस्थित थे।