राजनांदगांव

सुरगी सडक़ निर्माण मामले में असलियत को छुपा रहे पूर्व सांसद - जितेन्द्र
10-Aug-2024 3:54 PM
सुरगी सडक़ निर्माण मामले में असलियत को छुपा रहे पूर्व सांसद - जितेन्द्र

राजनांदगांव, 10 अगस्त। कांग्रेस नेता जितेंद्र उदय मुदलियार ने सुरगी-कुम्हालोरी सडक़ निर्माण में भ्रष्टाचार और ग्रामीणों के आवागमन की सुविधाओं की अनदेखी को लेकर नाराजगी जताई है।

 उन्होंने जारी विज्ञप्ति में कहा कि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव जनता से जुड़े इस मामले में आरोप-प्रत्यारोप की राजनीति को बीच में लाकर उन्हें संरक्षण देते दिख रहे हैं, जो इस निर्माण कार्य में लेटलतीफी और भ्रष्टाचार के दोषी हैं। वे संबंधित ठेकेदार को प्रश्रय दे रहे हैं। जबकि इस वक्त क्षेत्र की जनता के लिए उन्हें अपनी सरकार से ऐसे मामलों में कड़े एक्शन की मांग करनी चाहिए।

जितेंद्र मुदलियार ने कहा कि भाजपा नेता जिस सुरगी-कुम्हालोरी सडक़ मार्ग का 80 प्रतिशत कार्य पूरा हो जाने का दावा कर रहे हैं, वह ही सबसे बड़ा झूठ है। इस सडक़ में लोगों का चल पाना दूभर है। बड़े-बड़े गड्ढों से दुर्घटनाएं हो रही है। कई-कई स्थानों पर निर्माण का काम छोड़ दिया गया है। वहां आज भी पुरानी जर्जर सडक़ लोगों के लिए मुश्किलों का सबब बनी हुई है।

मुदलियार ने कहा कि  प्रमाण है कि ग्रामीण इस सडक़ के निर्माण को लेकर जो अपेक्षा पाले हुए थे, उससे छल हुआ है। ग्राम पंचायत ढोडिय़ा सरपंच दिलु साहू, कोटराभांठा सरपंच पीताम्बर दास साहू, उपसरपंच गोपीलाल कंवर, धामनसरा सरपंच लोकेश गंगवीर, उप सरपंच कृतलाल पटेल, भोथीपारखुर्द सरपंच दिव्या हिरवानी, कुम्हालोरी (बेलटिकरी) के ग्रामीण व ग्रामीण इस सडक़ का कार्य अपूर्ण छोड़े जाने, निर्माण में गुणवत्ता को अनदेखा किए जाने जैसे विषयों पर तीन दिनों के भीतर सुधार न किए जाने पर चक्काजाम का अल्टीमेटम दे चुके हैं।

उन्होंने कहा कि सरकार के दावों के बीच सुरगी-कुम्हालोरी सडक़ भ्रष्टाचार का पुलिंदा बनती जा रही है। दुखद है कि पूर्व सांसद मधुसूदन यादव सत्ता के प्रभाव में जनता और जनहित के मुद्दों से मुंह मोडक़र ठेकेदारों को प्रश्रय दे रहे हैं। उन्हें शायद ये पता ही नहीं है कि इस सडक़ से प्रभावित होने वाले कई ग्रामों के सरपंचों और ग्रामीणों ने जिला प्रशासन से इस निर्माण कार्य का लेकर शिकायत की है। उन्होंने ही प्रशासन को  प्रदर्शन का अल्टीमेटम दिया है।

मुदलियार ने कहा कि भाजपा सरकार की जिम्मेवारी है कि वह ग्रामीणों से न्याय करें। अगर ऐसा न हो तो स्वाभाविक है कि ग्रामीणों के साथ खड़े होकर विपक्ष अपनी भूमिका का निर्वाह बखूबी करेगा। 16 करोड़ की लागत से हो रहे सुरगी-कुम्हालोरी सडक़ निर्माण में प्रशासनिक अंधेरगर्दी और ठेकेदार की भर्राशाही को लेकर सत्तापक्ष की ओर से राजनीतिक संरक्षण देकर पूर्व सांसद मधुसूदन यादव गलत परिपाटी की शुरूआत  कर रहे हैं।  सोमवार को सुरगी सडक़ को लेकर ग्रमीण एवं जनप्रतिनिधि द्वारा आंदोलन किया जाएगा।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news