रायपुर
विक्रम चन्द्रवंशी का 15 अगस्त परेड के लिए चयन
10-Aug-2024 4:39 PM
रायपुर, 10 अगस्त। नई दिल्ली के लाल किला परिसर में 15 अगस्त को आयोजित होने वाले स्वतंत्रता दिवस समारोह में छत्तीसगढ से 16 स्वंयसेवक चयनित हुए हैं, जिसमे इंदिरा गांधी कृषि विश्वविद्यालय,रायपुर से एकमात्र स्वंसेवक विक्रम चंद्रवंशी पिता श्री माखन लाल चंद्रवंशी ग्राम- मोहतरा कला जिला - कबीरधाम का चयन हुआ है। विक्रम विगत सात वर्षों से राष्ट्रीय सेवा योजना के कर्मठ स्वयं सेवक है। विक्रम को एन. एस. एस. मे जुलाई 2024 मे सी- प्रमाणपत्र प्रदान किया गया है। इनका कोविड काल में जागरूकता अभियान, अग्रणी कार्य करने के लिए कार्यक्रम समन्वयक डॉ. पी. के. सांगोड़े द्वारा दिल्ली मे स्वतंत्रता दिवस समारोह में सहभागिता के लिए चयन किया गया है। कृषि विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. गिरीश चंदेल इसके लिए बधाई और शुभकामनाए दी है।