रायपुर

सरगुजा संभाग में बारिश, कई जिलों गतिविधियां कम
10-Aug-2024 4:44 PM
सरगुजा संभाग में बारिश, कई जिलों गतिविधियां कम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त।  प्रदेश में अगले तीन दिनों तक कई जिलों में बारिश होगी। मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के जिलों के लिए भारी बारिश की चेतावनी दी है। वहीं अन्य जिलों में रविवार से बारिश की गतिविधियां कम होने के संकेत है। इसका असर शनिवार से ही दिखने लगा है। राजधानी सहित प्रदेश में पखवाड़े भर से हो रही बारिश की गतिविधि अब काम हुई है। शहर में शविवार को सुबह तेज धूप देखने का मिला है। वहीं दोपहर तक तापमान में हल्की बढ़त भी देखी जा रही है। मौसम विभाग ने भी बारिश की गतिविधियां कम  होने की संभावना जताई है। इस दौरान कुछ एक जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश होने के आसार हैं। एक चक्रवाती परिसंचरण दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश के आसपास स्थित है। जो समुद्र तल से उपर फैला हुआ है। जो बंगाल की खाड़ी तक स्थित है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news