राजनांदगांव
राजनांदगांव, 10 अगस्त। जिला सर्व सेन समाज के तत्वावधान में जिला महिला प्रकोष्ठ की निशा श्रीवास के नेतृत्व में जिला स्तरीय सेन सावन महोत्सव का भव्य आयोजन कल 11 अगस्त को सुबह 10 से शाम 4 बजे तक म्युनिसिपल स्कूल स्थित गांधी सभागृह आडिटोरियम में किया जा रहा है।
मुख्य अतिथि के रूप में महापौर हेमा देशमुख, वरिष्ठ पार्षद कुलबीर छाबड़ा, जिलाध्यक्ष एसएन शांडिल्य, सांसद प्रतिनिधि देवशरण सेन शामिल होंगे।
उक्त जानकारी देते जिला मीडिया संयोजक इन्द्रद्वीप हीरा सेन ने कहा कि यह जिला स्तरीय सेन सावन महोत्सव में जिलेभर के 6 ब्लॉक सोमनी, टेडेसरा, मनकी, डोंगरगढ़, डोंगरगांव, छुरिया, घुमका और राजनांदगांव शहर की सभी महिलाएं शामिल होंगी। कार्यक्रम में वरिष्ठजनों प्रतिभावान बालिकाओं और महिलाओं का प्रतिभा सम्मान होगा और आने वाले सभी लोगों के लिए गाड़ी पार्किंग और स्वल्पाहार दोपहर भोजन की व्यवस्था रहेगी।