राजनांदगांव
राजनांदगांव, 10 अगस्त। जिला सतनामी सेवा समिति 5041 राजनांदगांव ने छत्तीसगढ़ की प्रथम महिला सांसद मिनीमाता की पुण्यतिथि की तैयारी शुरू कर दी है। स्व. मिनीमाता की 52वीं पुण्यतिथि स्मृति दिवस के रूप में मनाई जाएगी। कार्यक्रम की तैयारियों को लेकर जिला सतनामी सेवा समिति 5041 भवन में बैठक हुई। आयोजन समिति के अध्यक्ष एवं नव निर्वाचित जिला अध्यक्ष युवराज ढीरहेर और संरक्षक पार्थ गेडरे ने बताया कि मुख्य आयोजन कल 11 अगस्त को सतनाम भवन में माल्यार्पण कर गौरवपथ स्थित आडिटोरियम में नवनिर्वाचित जिला पदाधिकारियों को शपथ दिलाई जाएगी। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि होंगे। वहीं विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह, आरंग विधायक खुशवंत साहेब, सांसद संतोष पाण्डेय शिरकत करेंगे। जिसकी जानकारी युवा प्रकोष्ठ जिला अध्यक्ष गुलाब चंदेल व जिला महामंत्री हरीश सोनवानी ने दी।