रायपुर
सौ स्कूलों में इसी सत्र से व्यावसायिक पाठ्यक्रम
10-Aug-2024 10:16 PM
रायपुर, 10 अगस्त। प्रदेश के सौ शासकीय स्कूलों में इसी सत्र से रोजगार मूलक व्यावसायिक पाठ्यक्रम शुरू होंगे। पिछले सत्र में 552 स्कूलों में शुरू किया गया था । प्रथम चरण के 462 विद्यालयों में प्रति विद्यालय 2 ट्रेड एवं 185 शालाओं में 1 ट्रेड कुल 647 विद्यालयों में व्यावसायिक शिक्षा संचालन की स्वीकृति सत्र 2024-25 से प्रदान की जाती है। इनमें गृह सज्जा,बैंकिंग वित्तीय सेवाएं और बीमा, आटोमोटिव, सौंदर्य और स्वास्थ्य, कंस्ट्रक्शन,इलेक्ट्रॉनिक और हार्डवेयर,हेल्थ केयर,दूरसंचार,पर्यटन आदि शामिल हैं। इन 100 स्कूलों में 40 से अधिक बिलासपुर जिले के हैं।
सभी स्कूलों के प्राचार्यों को इनके मुताबिक ट्रेड संचालित करने एवं विद्यार्थियों को प्रवेश देने कहा गया है।