रायपुर

पंचायतों, नगरीय निकायों के लेखाकारों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स
10-Aug-2024 10:28 PM
पंचायतों, नगरीय निकायों के लेखाकारों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 10 अगस्त। आईसीएआई और भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक संयुक्त रूप से पंचायतों और नगरीय निकायों के लिए लेखाकारों को तैयार करने के लिए सर्टिफिकेट कोर्स शुरू किया है। इस सहयोग का उद्देश्य पंचायतों और नगरपालिका निकायों में वित्तीयपारदर्शिता और जवाबदेही बढ़ाना है। जमीनी स्तर पर वित्तीय जवाबदेही और शासन को सुदृढ़ करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम माना जा रहा है । भारतीय चार्टर्ड एकाउंटेंट्स संस्थान ने   शुक्रवार को भारत के नियंत्रक और महालेखा परीक्षक  के कार्यालय के साथ एक समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर किया है। इस साझेदारी का उद्देश्य लेखांकन और लेखा परीक्षा के मुद्दों पर सहयोग करना और स्थानीय स्व-सरकार में सुशासन के लिए जवाबदेही तंत्र को मजबूत करना है।

इसके मुताबिक इन निकायों के लेखाकारों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स ऑडिट दिवस (16 नवंबर 2023) को शुरू किया है। इन कोर्स को पंचायतों और नगरपालिका निकायों के गतिशील वातावरण में काम करने के लिए लेखाकारों को आवश्यक विशेष ज्ञान और कौशल प्रदान करने के लिए सावधानीपूर्वक डिजाइन कियागया है। प्रतिभागी बहीखाता पद्धति और वित्तीय रिपोर्टिंग में विशेष विशेषज्ञता प्राप्त करेंगे जो स्थानीय सरकारों की जटिलताओं के अनुरूप है।

इन कोर्सों का पाठ्यक्रम इस प्रकार तैयार किया गया है कि योग्य उम्मीदवार न केवल स्थानीय सरकारी लेखांकन के लिए आवश्यक कौशल प्राप्त करेंगे बल्कि पंचायतों और नगरपालिका निकायों के अतिरिक्त स्थानीय स्तर पर एमएसएमई क्षेत्र में रोजगार के अवसर भी खुलेंगे।

कुल मिलाकर, 4 ऑनलाइन कोर्स लॉन्च किए गए हैं, उम्मीदवार एक समय में केवल एक कोर्स में नामांकन कर सकते हैं।

पंचायतों के लेखाकारों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स (स्तर 1 ग्राम पंचायतों के लिए और स्तर 2 जिला और ब्लॉक पंचायतों के लिए); और नगरपालिका निकायों के लेखाकारों के लिए सर्टिफिकेट कोर्स (स्तर 1 टाउन पंचायतों के लिए और स्तर 2 नगर निगमों और नगरपालिकाओं के लिए)।

ये कोर्स किसी भी स्ट्रीम के 12वीं पास छात्रों के लिए खुले हैं, जिनकी उम्र 18 वर्ष या उससे अधिक है, और इसका नाममात्र शुल्क रु. 590/- है। विभिन्न दर्शकों के लिए सुलभता सुनिश्चित करने के लिए, ये कोर्स 11 भाषाओं में उपलब्ध हैं, जिनमें हिंदी, अंग्रेजी, मराठी, तमिल, ओडिय़ा, गुजराती, पंजाबी, बांग्ला, असमिया, कन्नड़ और तेलुगु शामिल हैं। परीक्षाएं ऑफ़लाइन आयोजित की जाती हैं, जो आईसीएआई की मजबूत परीक्षा प्रणाली का उपयोग करके प्रमाणन में विश्वसनीयता जोड़ती हैं।

इच्छुक उम्मीदवार https://lba.icaiarf.org.in/  पर एक समर्पित प्लेटफ़ॉर्म के माध्यम से कोर्स के लिए पंजीकरण कर सकते हैं, पंजीकरण वर्ष भर खुले रहते है। सीखने का तरीका ऑनलाइन है जो लचीलापन प्रदान करता है, जिससे प्रतिभागी कहीं भी, कभी भी सत्र में भाग ले सकते हैं।

ये कोर्स आईसीएआई एकाउंटिंग रिसर्च फाउंडेशन (आईसीएआई एआरएफ) के तत्वावधान में स्थापित बोर्ड फॉर लोकल बॉडीज एकाउंटेंट्स सर्टिफिकेशन (बीएलओएसी) द्वारा आयोजित किए जा रहे हैं। आईसीएआई की सार्वजनिक और सरकारी वित्तीय प्रबंधन समिति (सीपीजीएफएम) कोर्स अध्ययन सामग्री के विकास में योगदान देती है।

उत्तीर्ण उम्मीदवारों की सूची सार्वजनिक डोमेन में उपलब्ध कराई जाएगी ताकि इन उम्मीदवारों को पंचायतों और नगरपालिका निकायों द्वारा खातों की तैयारी में शामिल किया जा सके, जिससे खातों की समय पर तैयारी और पंद्रहवें वित्त आयोग की सिफारिशों के अनुसार समय पर लेखापरीक्षा सुनिश्चित हो सके।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news