रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 10 अगस्त। राज्य विद्युत नियामक आयोग के अध्यक्ष, सचिव ने विगत दिवस पॉवर कंपनी मुख्यालय में स्मार्ट मीटरिंग की कार्यप्रणाली एवं प्रगति से संबंधित प्रस्तुतिकरण का अवलोकन किया। आयोग के अध्यक्ष हेमंत वर्मा ने कहा कि इस प्रणाली से प्राप्त होने वाले आंकड़ों का उपयोग वितरण कंपनी की कार्यप्रणाली में सुधार के लिए किया जा सकता है।
अतिरिक्त मुख्य अभियंता (प्रोजेक्ट) अब्राहम वर्गीज ने पॉवर पाइंट के माध्यम से प्रस्तुतिकरण दिया। इस अवसर पर टाटा पॉवर और जीनस कंपनी ने प्रदेश में घरेलू उपभोक्ताओं के परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाने का कार्य शुरू किया है। आयोग को बताया गया कि जिन परिसरों में स्मार्ट मीटर लगाया गया है उसकी निरंतर समीक्षा की जा रही है। स्मार्ट मीटर की रीडिंग सटीक और वास्तविक है। पुराने मीटरों की रीडिंग व स्मार्ट मीटर की रीडिंग में मान्य सीमा के अंदर ही विचलन पाया गया जो 0.1 प्रतिशत से कम है। हेमंत वर्मा ने कहा कि इन मीटर के उपयोग से उपभोक्ता को अपने घर की बिजली खपत की जानकारी, बिजली उपभोग की ट्रैकिंग, उपभोग की वास्तविक जानकारी व नियंत्रण करने का अधिकार मिलेगा।
कार्यक्रम में नियामक आयोग के सचिव सूर्यप्रकाश शुक्ला, निदेशक सुरेंद्र सिंह, सुरोबिन रॉय सहित पॉवर कंपनी के सभी एमडी, ईडी एवं मुख्य अभियंता राजेंद्र प्रसाद उपस्थित थे।