गरियाबंद

पं. गोविंद मानिकचौरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के अध्यक्ष बने
11-Aug-2024 1:56 PM
पं. गोविंद  मानिकचौरी हायर सेकेण्डरी स्कूल के अध्यक्ष बने

नवापारा-राजिम, 11 अगस्त। रायपुर जिला प्रभारी मंत्री केदार कश्यप एवं अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू के अनुशंसा पर शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष का मनोनयन किया गया है। शास. उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मानिकचौरी में शाला प्रबंधन एवं विकास समिति के अध्यक्ष पं. गोविंद प्रसाद तिवारी को बनाया गया है। शनिवार को पं. तिवारी ने शाला में पदभार ग्रहण किया। इस अवसर पर प्राचार्य एस. आर. सोनवरसा, सरपंच बुद्धेश्वर साहू, रमेश साहू, पूर्व सरपंच हेमलता साहू, प्रधान पाठक गैंदराम साहू, शकुन भीमगज, व्याख्याता शेखर प्रसाद साव, एसएल. साहू, योगितायदु, शैलेन्द्री मिरी, रश्मि साहू,  अल्का माखीजा, संतोषी बघेल, ऐश्वर्या देवांगन ,हेमलता देवांगन, लुकेश नामदेव ,अरुण कुमार साहू, तारणी शर्मा, जितेन्द्र साहू आदि उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news