राजनांदगांव

सोती महिला का सोने का जेवर छीना, संदूक भी लेकर भागा
11-Aug-2024 1:58 PM
सोती महिला का सोने का जेवर छीना, संदूक भी लेकर भागा

शोर मचाने पर भागा आरोपी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अगस्त। खैरागढ़ जिले के अमलीडीह में दो दिन पूर्व गहरी नींद में सोई एक महिला के गले से सोने का जेवर छीनने और घर में रखे संदूक की चोरी का मामला सामने आया है। गहरी नींद में अपने नातीन संग सोई महिला द्वारा शोर मचाने पर चोर मौके से फरार हो गया, लेकिन वह अपने साथ संदूक को लेकर भाग गया।

मिली जानकारी के मुताबिक अमलीडीह गांव की रहने वाली लीलाबाई जंघेल अपनी नातीन मांशी जंघेल के साथ 8-9 अगस्त की दरम्यानी रात को सोई हुई थी। रात लगभग 3.30 बजे एक अज्ञात व्यक्ति ने महिला के कमरे में घुसकर गले में पहने सोने के पत्ती माला को काटने की कोशिश की। इस दौरान महिला ने शोर मचाकर सबको जगाया, तब तक अज्ञात चोर ने महिला के गले में पहने जेवर 9 पत्ती में से 4 पत्ती को लेकर फरार हो गया।

जाते हुए चोर ने घर में रखे एक संदूक को भी पार कर दिया। बाद में संदूक घर के बाहर नाली में पड़ा मिला। पुलिस को मामले की शिकायत करते महिला ने बताया कि चोरी के 4 पत्ती की कीमत 16 हजार रुपए थी। पुलिस अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच कर रही है।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news