रायपुर
बानी साहा को पीएचडी
11-Aug-2024 2:13 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
रायपुर, 11 अगस्त। कांपा रायपुर स्थित सेंट विसेंट पैलोटी कॉलेज के शिक्षा विभाग में सहायक प्राध्यापक पद पर कार्यरत बानी साहा को पं. रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय रायपुर ने शिक्षा विषय पर पीएचडी की उपाधि प्रदान की है। उनके शोध का शीर्षक ‘इफेक्टिवेनेस ऑफ कोऑपरेटिव लर्निंग ऑन कोग्निटिव एबिलिटीज ऑन हाई स्कूल स्टूडेंट्स : अन एक्सपेरिमेंटल स्टडी’ है। उन्होंने अपना शोध कार्य डॉक्टर नीरा पांडे विभाध्यख्श शिक्षा,श्री शंकराचार्य कॉलेज भिलाई के निर्देशन व डॉ. पुष्प लता शर्मा, कल्याण कॉलेज भिलाई के उप -निर्देशन में किया।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे