रायपुर

ओडि़शा से 50 किलो गांजा लेकर आ रहे युवक-युवती गिरफ्तार
11-Aug-2024 3:37 PM
ओडि़शा से 50 किलो गांजा लेकर आ रहे युवक-युवती गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अगस्त। ओडिशा से डिजायर कार में 50 किलो से अधिक गांजा लेकर आ रहे युवक युवती को मंदिर हसौद पुलिस ने गिरफ्तार किया है। दोनों के विरूध्द धारा 20बी नारकोटिक एक्ट का अपराध दर्ज कर कार को जब्त कर लिया है।

शनिवार को मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने थाने के सामने एनएच पर नाकेबंदी पाईंट लगाया गया। इसी दौरान यह कार रोकवाया ।  इसमें एक युवती और ड्राइव कर रहा युवक  सवार थे। पूछताछ में युवक ने सतीश अग्रवाल पिता हनुमान प्रसाद अग्रवाल (42)निवासी कबीर नगर भुईया तालाब अम्बेडकर चौक कबीर नगर और कुमारी कामेश्वरी गोस्वामी (18) मूल निवासी ग्राम रूही जामगांव  पाटन  दुर्ग और हाल पता कबीर नगर भुईया तालाब अम्बेडकर चौक कबीर नगर बताया।

 कार की तलाशी लेने पर गांजा रखा था। दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे अलग - अलग 50 पैकटों में कुल 50.300 किलो  गांजा और स्वीफ्ट डिजायर कार  सीजी/04/पी बी/4532 कुल  कीमत लगभग 15.50 लाख रूपये (पन्द्रह लाख पचास हजार रूपए जप्त किया। पूछताछ में आरोपियों द्वारा गांजा को ओडीसा से लाना बताया ।


अन्य पोस्ट