रायपुर

दिल्ली में बैठकर रायपुर के डॉक्टर से 2.92 करोड़ ठगे
11-Aug-2024 3:38 PM
दिल्ली में बैठकर रायपुर के डॉक्टर से 2.92 करोड़ ठगे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 11 अगस्त। रेंज साइबर थाना, रायपुर ने शेयर ट्रेडिंग के नाम से 2.92 करोड़ की ठगी करने वाले 19 वर्षीय युवक को दिल्ली से गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया है । उसके खिलाफ अन्य राज्यों  के कुल 50 से अधिक पुलिस थानों/साइबर सेल में रिपोर्ट दर्ज हैं। पुलिस ने उनकी सूची भी जारी की है? उससे कई बैंक खाते भी मिले हैं।

अशोका रतन पंडरी निवासी

 प्रोफ़ेसर डॉ.डी. सुनील?(48) एमएस, एमसीएच ऑर्थो (यू के) ने शेयर ट्रेडिंग में मुनाफा कमाने के नाम से उनसे 2.92 करोड़ रुपए की ठगी होने की रिपोर्ट थाना पंडरी में दर्ज कराया था। इसकी पड़ताल करते हुए साइबर पुलिस ने

 आरोपियों द्वारा उपयोग किए जा रहे बैंक खातों एवं मोबाइल नंबरों की जानकारी हासिल किया। इसमेंपता के 65 जेजे कैंप तिगड़ी साउथ दिल्ली निवासी अंकित सिंह नाम का युवक  पता बदल कर फर्जी कम्पनी बनाकर कर विभिन्न बैंकों में खाता खुलवाकर अपने अन्य साथी की सहायता से इन बैंक खातों में डॉ सुनील से रकम जमा करवाए गए थे। इन बैंक खातों में अलग अलग राज्यों के 50 से अधिक पुलिस थाना एवं साइबर सेल मे रिपोर्ट दर्ज है। अंकित को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा भेजा गया।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news