रायपुर

कराते में छग का प्रतिनिधित्व करेंगी रायपुर की बेटियां
11-Aug-2024 3:43 PM
कराते में छग का प्रतिनिधित्व करेंगी रायपुर की बेटियां

रायपुर/भिलाई, 11 अगस्त। कराते इंटरनेशनल एसोसिएशन की ओर से 16 से 18 अगस्त को इंदौर में वेस्ट जोन नेशनल कराते चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है। इस प्रतियोगिता में रायपुर कबीरनगर की पांच खिलाडिय़ों का चयन हुआ है।

कराते कोच पद्मा ब्यौहार ने बताया कि विगत 28 जुलाई को भिलाई स्थित सेक्टर 9 के महिला महाविद्यालय में छत्तीसगढ़ के कराते खिलाडिय़ों का चयन प्रतियोगिता द्वारा किया गया, जिसमें सिद्धि साहू (कुमिते 54 किग्रा), कल्पना साहू (कुमिते 42 किग्रा), वेदिका अपराजित (काता एवं टीम काता), श्रीजल वर्मा (काता एवं टीम काता) तथा साक्षी श्रीवास्तव (जूनियर टीम कांता) का चयन हुआ है। यदि इनका चयन इंदौर में हो जाता है तब इन्हें दिल्ली में होने वाले इंटरजोन नेशनल चैंपियनशिप में खेलने का अवसर मिलेगा।


अन्य पोस्ट