रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 11 अगस्त। दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे खेल संघ के दौरा आयोजित दो दिवसीय प्रथम अंतर संस्थागत चेस प्रतियोगिता शतरंज के चतुरंग के आयोजन के दूसरे दिन टीम इवेंट एवं एकल मैच खेले गए। एकल में प्रथम स्थान दक्षिण-पूर्व मध्य रेलवे के विनोद शर्मा ने हासिल किया। वहीं द्वितीय स्थान पर ऑडिट ऑफिस के योगेश पाण्डे तीसरे स्थान पर दीपक राजपूत भारतीय महालेखाकार ऑफिस रहे।
टीम इवेंट में योगेश पांडे की अगुवाई वाले ऑडिट ऑफिस ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। वहीं दूसरे स्थान पर लक्ष्मी नारायण के नेतृत्व में डब्ल्यू आरएस की टीम रही / तृतीय स्थान पर दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे रही टीम के सदस्य विनोद कुमार शर्मा रवि कुमार पाठक हरिवंश अग्रवाल के मनोज कुमार थे।समापन अवसर मे मुख्य अतिथि के रूप में डीआरएम संजीव कुमार उपस्थित रहे।
उन्होंने सभी खिलाडिय़ों को बधाई दी और साथ ही इस प्रकार के बड़े आयोजन करते रहने की घोषणा की। वहीं मंडल के वरिष्ठ क्रीड़ा अधिकारी राहुल गर्ग ने आने वाले प्रतियोगिताओं को और भी बडा करने का भरोसा दिलाया । विजेताओं को ट्रॉफी , सर्टिफिकेट एवं नकद पुरस्कार दिए गए । मंडल क्रीड़ा सचिव दीपक प्रधान ने आभार प्रकट किया। यह दो दिवसीय अंतर संस्थागत चेस प्रतियोगिता 80 केंद्रीय कार्यालयों के लिए पहली बार आयोजित की गयी थी।