राजनांदगांव

युकां ने पौधारोपण व ध्वजारोहण कर मनाया 64वां स्थापना दिवस
11-Aug-2024 3:47 PM
युकां ने पौधारोपण व ध्वजारोहण कर मनाया 64वां स्थापना दिवस

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजनांदगांव, 11 अगस्त। भारतीय युवा कांग्रेस के 64वीं स्थापना दिवस पर युवा कांग्रेस शहर अध्यक्ष गुरभेज सिंह माखीजा  द्वारा भारतीय युवा कांग्रेस के ध्वज का ध्वजारोहण किया गया।

युवा कांग्रेस के पदाधिकारियों को त्याग, न्याय, शांति, धर्म, विज्ञान, समृद्धि एवं सत्य की राह पर चलने  शपथ दिलाया। उन्होंने कहा कि  युवा कांग्रेस के स्थापना का 64 वर्षों का सफर आधुनिक भारत की कहानी कहता है। आज का दिन इसलिए और भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि इस दिन युवा कांग्रेस अपने 65वें वर्ष में प्रवेश कर रहा है।

स्थापना दिवस पर हसदेव के सम्मान में युवा कांग्रेस मैदान में कार्यक्रम के तहत राजनांदगांव जिला युवा कांग्रेस के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं द्वारा लखोली वार्ड में छत्तीसगढ़ के हसदेव जंगल के सम्मान में पौधारोपण किया गया।

शहर अध्यक्ष माखीजा ने कहा कि युवा कांग्रेस ने भारतीय कांग्रेस कमेटी के साथ कदम पर कदम मिलाते हुए हर स्थिति में सत्य, अहिंसा और संघर्ष के मार्ग पर चला है तथा हमेशा जनता के हित में कदम उठाया है।

युवा कांग्रेस राष्ट्रीय सयोजक नितिन बत्रा ने कहा कि कांग्रेस पार्टी ने भारत की मजबूत नींव रखने में सशक्त भूमिका निभाई है। जिसकी वजह से भारत विश्व में एक मजबूत शक्ति बनकर उभरा है।

इस अवसर पर पार्षद प्रतिनिधि दिनू साहू,  युवा कांग्रेस उत्तर ब्लॉक अध्यक्ष नीलेश पांडे, रणवीर सिंग कंग, सतविंदर सिंह, शुभम प्रजापति, सोनू सिंह, मुकुल सोनवानी, शुभम डोंगरे, गौतम, अमित भीमकार, विशाल, आदित्य, शुभम जंघेल सहित युवा कांग्रेस के सदस्य उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

Comments

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news