दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 11 अगस्त। नागपंचमी के अवसर पर मठपारा वार्ड 3 कबड्डी मैदान में जय बजरंग अखाड़ा समिति द्वारा अखाड़ा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें शहर के विभिन्न अखाड़ा टीमों के अलावा राजनांदगांव के भी समिति के पहलवानों ने हैरतअंगेज करतब दिखाकर लोगों को दांतों ऊंगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
जिला अखाड़ा समिति के संयोजक राजेश ताम्रकार के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम में निगम के पूर्व सभापति दिनेश देवांगन प्रमुख रूप से उपस्थित थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता वार्ड पार्षद नरेंद्र बंजारे ने की। इस दौरान समिति द्वारा उत्कृष्ठ प्रदर्शन करने समिति प्रमुख उस्तादों का अतिथियों द्वारा शाल श्रीफल भेंट कर सम्मान किया गया। कार्यक्रम के आयोजन में अशोक यादव, शिव यादव, कृष्णा यादव की प्रमुख भूमिका रही।अखाड़ा समिति के संयोजक राजेश ताम्रकार ने बताया कि अखाड़ा प्रदर्शन के दौरान विभिन्न समितियों के पहलवानों ने मलखम, लाठी चलान, आग से जलता रिंग प्रदर्शन, भौंरा चकरी चालान, कमानी पलटना, जिम्नास्टिक व चुनौती पूर्वक सीने पत्थर तोडऩे जैसे साहसिक प्रदर्शन किया।
जिसमें सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करने वाले नया पारा अखाड़ा समिति के संत राम यादव, गोपाल यादव, राजू यादव सहित अनेक पहलवानों को सम्मानित किया गया। अखाड़ा प्रदर्शन में शामिल होने वालों जय भीम समिति नया पारा, जय बजरंग समिति ढीमर पारा, जय दंतेश्वरी बजरंग समिति सारथी पारा, जय बल भीम राजनांदगांव सहित कुल 15 टीमों ने भाग लिया।