राजनांदगांव
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजनांदगांव, 11 अगस्त। इस वर्ष का सावन मास अपने अंतिम चरण की ओर अग्रसर हो रहा है। तीन सावन सोमवार निकल चुके हैं। जिसमें संपूर्ण राष्ट्र शिवमय हो चुका है। श्री बागेश्वर धाम कांवड़ यात्रा भी शिव भक्ति के साथ भारतीय, सेना, हॉकी खिलाडिय़ों को समर्पित मूकबधिर बच्चों के कल्याण हेतु यात्रा निकल चुकी है। चौथी कांवड़ यात्रा स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त के पूर्व पड़ रही है। कल 12 अगस्त चौथे सोमवार को देश के लिए बागेश्वर धाम कांवड़ यात्रा राष्ट्रीय ध्वज तिरंगे के साथ शिवभक्तों द्वारा निकाली जाएगी।
उक्त जानकारी देते श्री बागेश्वर धाम मंदिर के सेवक पंकज गुप्ता, राकेश ठाकुर, विजय गुप्ता, भावेश अग्रवाल, निकुंज सिंघल, राजेश शर्मा, सौरभ खंडेलवाल व सूरज गुप्ता ने बताया कि चौथी कांवड़ यात्रा राष्ट्र भारत के लिए समर्पित होगी। देश की खुशहाली व विश्व में अग्रज की भूमिका निभाने संपूर्ण भारतवासियों के कल्याण की कामना से कांवड़ यात्रा शिवभक्ति व देशभक्ति का अनोखा सामंजस्य कर अद्भूत अलौकिक दृश्य के साथ निकाली जाएगी। कांवड़ यात्रियों के साथ महाविद्यालयीन शालेय छात्रों, संस्कारधानी के आम नागरिकों, खिलाडिय़ों से भी तिरंगे लेकर कावड़ यात्रा में शामिल होने का आग्रह श्री बागेश्वर धाम मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट व शिव भक्तो द्वारा किया गया है। आम नागरिक तिरंगे लेकर कांवड़ यात्रा में सुबह 5.30 बजे बागेश्वर मंदिर या 7 बजे नंदई चौक में शामिल हो सकते हैं। कांवड़ यात्रा शिवनाथ नदी से नंदई चौक, सदर थाना, दुर्गा चौक, मानव मंदिर चौक, सिनेमा लाईन, गुड़ाखू लाईन, जीई रोड़ से श्री बागेश्वर धाम मंदिर पहुंचेगी। उक्त जानकारी श्री बागेश्वर मंदिर धर्मार्थ ट्रस्ट के सेवक अभय गुप्ता द्वारा दी गई।