रायपुर
दयाबेन बारमेड़ा का निधन
11-Aug-2024 6:19 PM
रायपुर, 11 अगस्त। श्रीमती दयाबेन भगतलाल बारमेड़ा (89 वर्ष) का निधन शनिवार को हो गया। उनका अंतिम संस्कार रविवार को मारवाड़ी मुक्तिधाम में किया गया।वह पुत्र राजेंद्र बारमेड़ा, प्रकाश बारमेड़ा, हिमेश बारमेडा का भरापूरा परिवार छोड़ गई।