सरगुजा
बीईओ ने अवैतनिक कर जारी किया स्पष्टीकरण
लखनपुर,11 अगस्त। लखनपुर विकासखंड के एक प्राथमिक शाला के प्रधान पाठक ने शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर में 12 अगस्त तक हस्ताक्षर कर दिया गया है। मामला संज्ञान में आते ही खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय के द्वारा आवैतनिक कर स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया गया है। मिली जानकारी के मुताबिक लखनपुर विकासखंड के ग्राम पटकुरा के प्राथमिक शाला में विवेक कुमार वर्मा प्रधान पाठक के पद पर पदस्थ है। 10 अगस्त दिन शनिवार को स्कूल पहुंचे और आगामी 12 अगस्त तक शिक्षकों की उपस्थिति रजिस्टर में हस्ताक्षर कर दिया।
लखनपुर खंड शिक्षा अधिकारी प्रदीप राय ने कहा कि मामला संज्ञान में आया है। प्रधान पाठक को आवैतनिक कर स्पष्टीकरण नोटिस जारी किया जाएगा। पुन: ऐसा कृत्य किए जाने पर निलंबन कार्रवाई हेतु प्रस्ताव जिला कार्यालय अंबिकापुर को प्रेषित किया जाएगा।